Gionee M11 और Gionee M11S के साथ बाजार में वापसी करेगी Gionee
Gionee अब जल्द ही स्मार्टफोन बाजार में 6GB रैम के साथ Gionee M11 और Gionee M11S स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है...
By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 04 Sep 2019 03:10 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक समय में स्मार्टफोन बाजार में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Gionee ने पिछले साल कुछ वित्तीय परेशानियों की वजह से अपनी ऑफिशियल वेबसाइट को बंद कर दिया था। वहीं अब कंपनी एक बार फिर से बाजार में वापसी करने की तैयारी कर रही है। इस बार कंपनी 6GB रैम और 4,000एमएएच बैटरी वाले स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करेेगी। जिन्हें हाल ही में सर्टिफिकेशनस साइट TENAA पर स्पॉट किया था। जिसके अनुसार कंपनी Gionee M11 और Gionee M11s स्मार्टफोन को बाजार में उतारेगी।
सामने आई जानकारी के अनुसार Gionee M11 और Gionee M11s स्मार्टफोन में लगभग फीचर्स एक समान ही होंगे। जैसे कि दोनों फोन में एम समान डिजाइन, ड्यूल कैमरा सेटअप, 2.5D कर्व्ड वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा कंपनी दोनों ही फोन को MediaTek के octa-core प्रोसेसर पर पेश कर सकती है। हालांकि फोन की बैटरी और स्क्रीन साइज अलग-अलग हो सकता है।अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Gionee M11 में 6.21 इंच का डिस्प्ले हो सकता है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल होगा। वहीं इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की बैटरी जा सकती है। इस फोन का वजन 180 ग्राम होगा। कंपनी इसे Android 8.1 Oreo पर पेश कर सकती है।
वहीं Gionee M11s में 2340 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.3 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। फोन का वजन 170 ग्राम होगा। इस फोन में Android 9 Pie का उपयोग किया गया है। फोटोग्राफी की बात करें तो दोनों ही फोन में 16 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए इनमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध होगा। सामने आई अन्य लीक खबरों के अनुसार Gionee M11 तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसमें Gradient Purple, Gradient Blue और Black शामिल हैं। वहीं Gionee M11S को कंपनी Dream Blue, Ink Green और Starry Black कलर वेरिएंट में पेश करेगी।