5,000mAh की बैटरी वाले Gionee Max की पहली सेल आज, जानिए कीमत से लेकर ऑफर तक
Gionee मैक्स की खरीदारी करने पर कैशबैक से लेकर डिस्काउंट तक मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकेगा।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Mon, 31 Aug 2020 10:54 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क. Gionee के लेटेस्ट स्मार्टफोन Gionee Max की 31 अगस्त यानी आज पहली सेल है। यह सेल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू होगी। ग्राहकों को इस सेल में Gionee मैक्स की खरीदारी करने पर कैशबैक से लेकर डिस्काउंट तक मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट EMI के साथ खरीदा जा सकेगा। फीचर्स की बात करें तो Gionee Max में 5,000mAh की बैटरी के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।
Gionee Max की कीमतGionee Max के 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक, रेड और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से Gionee Max की खरीदारी करने पर पांच प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। साथ ही RuPay के डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 30 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 667 प्रति माह की EMI के साथ खरीदा जा सकता है।
Gionee Max की स्पेसिफिकेशनकंपनी ने Gionee Max स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 1.6GHz का ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Gionee Max स्मार्टफोन का कैमराकैमरे की बात करें तो यूजर्स को Gionee Max स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा bokeh लेंस है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Gionee Max स्मार्टफोन की बैटरी और कनेक्टिविटीकंपनी ने Gionee Max स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं।
Gionee K3 Pro
आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले Gionee K3 Pro स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,500 रुपए) है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,600 X 720 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा यूजर्स को Gionee K3 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 16MP का प्राइमरी शूटर है। हालांकि, इस सेटअप के अन्य दो सेंसर की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। वहीं, फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।Written By - Ajay Verma