Gionee P50 Pro हुआ लॉंच, जानिए इसके सभी फीचर्स और कीमत
चीन की कंपनी Gionee ने हाल में चीन में अपना नया स्मार्टफोन Gionee P50 Pro नाम से लॉन्च किया है । बड़ी बात यह है कि Gionee P50 Pro दिखने में iPhone जैसा दिखता है। हालांकि यह कोई फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं है।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sat, 25 Jun 2022 08:24 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की कंपनी Gionee ने हाल में चीन में अपना नया स्मार्टफोन Gionee P50 Pro नाम से लॉन्च किया है । बड़ी बात यह है कि Gionee P50 Pro दिखने में iPhone जैसा दिखता है। हालांकि यह कोई फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं है।
Gionee P50 Pro के खास फीचर्सGionee P50 Pro एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। इस फोन की 6.5 इंच की LCD स्क्रीन पर फुल HD+ resolution मिलता है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13 MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। तो वहीं फ्रंट में 5 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
प्रोसेसर पर ध्यान दें तो इस फोन में Unisoc T310 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक एंट्री लेवल प्रोसेसर है। Gionee P50 Pro में 3,900 mAh की बैटरी लगी है। हालांकि फास्ट चार्जिंग के फीचर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। इनके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे जरूरी फीचर्स भी है। तो कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G LTE, OTG, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी जैसे सभी फीचर्स मौजूद है। इस फोन का वजन 211 ग्राम है।
Gionee P50 Pro की कीमत और उपलब्धता अभी नहीं बताई गई है। हालंकि चीन की एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर फोन को लिस्ट कर दिया गया है। इस साइट के मुताबिक इसका 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 659 CNY भारतीय मुद्रा में करीब 7,600 रुपये है। तो वहीं 4 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 739 यूरो भारतीय मुद्रा में करीब 8,600 रुपये। इसी तरह 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत का 759 यूरो भारतीय मुद्रा में करीब 8,880 रुपये) है। यह फोन ब्राइट ब्लैक, क्रिस्टल और डार्क ब्लू कलर में उपलब्ध है।
यह फोन भारत में लॉंच होगा या नहीं इस पर जियोनी ने अभी कुछ बताया नहीं है।