Global IndiaAI Summit 2024: ग्लोबल इंडिया एआई समिट का हुआ आगाज, एआई इनोवेशन में वैश्विक नेता बनने की राह पर भारत
Global IndiaAI Summit 2024 ग्लोबल इंडियाएआई समिट दो दिन का एआई से जुड़ा कार्यक्रम आज से दिल्ली में शुरू हो चुका है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (Ministry of Electronics IT) ग्लोबल इंडियाएआई समिट की मेजबानी कर रहा है। इस इवेंट के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया।
दो दिन के इवेंट में क्या होगा खास
केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union IT minister Ashwini Vaishnaw) इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी उद्घाटन समारोह में बोलेंगे।The Global IndiaAI Summit 2024 kicks off on July 3rd in New Delhi. Day 1 features the GPAI Executive Council and Ministerial Council meetings, as well as side events on India's AI capabilities, infrastructure, and governance. Leading experts will discuss the future of AI across… pic.twitter.com/DEZDRI2RuQ
— INDIAai (@OfficialINDIAai) July 2, 2024
नई दिल्ली में आयोजित हो रहा इवेंट
इस इवेंट को लेकर इंडियाएआई के ऑफिशियल एक्स हैंडल से भी आधिकारिक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी गई है। पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्लोबल इंडियाएआई समिट नई दिल्ली में आयोजित किया गया है। इंडियाएआई ने इस इवेंट को लेकर डे 1 का शेड्यूल भी जारी किया है।पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, आज यानी इवेंट के पहले दिन अलग-अलग सेक्टर में एआई के भविष्य को लेकर लीडिंग एक्सपर्ट चर्चा करते नजर आने वाले हैं। इवेंट के पहले दिन जीपीएआई कार्यकारी परिषद और मंत्रिस्तरीय परिषद की बैठकों के साथ-साथ भारत की एआई क्षमताओं, बुनियादी ढांचे और शासन पर दूसरे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।We are live!
Watch the inaugural session of the Global IndiaAI Summit here <https://t.co/f4eW1jxzGc>@abhish18 @GPAI_PMIA @GoI_MeitY @_DigitalIndia #ai #aitechnology #aisummit #aijourney #aicommunity #artificialintelligence
— INDIAai (@OfficialINDIAai) July 3, 2024