Spam मेल से छुटकारा पाना हुआ आसान, इन Gmail यूजर्स के लिए पेश हुआ नया फीचर
गूगल ने इस साल अक्टूबर में स्पैम मेल को लेकर एक एलान किया था। कंपनी ने अनसब्सक्रिप्शन को आसान बनाए जाने की बात कही थी। इसी कड़ी में आईफोन यूजर्स के लिए नया अपडेट सामने आ रहा है।अगर आप भी जीमेल का इस्तेमाल अपने आईफोन में कर रहे हैं तो आपके लिए अब अनसब्सक्रिप्शन आसान हो चुका है। ios यूजर्स के लिए जीमेल में अनसब्सक्राइब बटन पेश हो चुका है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी गूगल के उन जीमेल यूजर्स में से हैं जो रोजाना मिलते ढेरों मेल से परेशान रहते हैं। अगर हां तो ये जानकारी आपका दिल खुश करने वाली है।
यूजर्स की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए ही गूगल ने इस साल अक्टूबर में स्पैम मेल को लेकर एक एलान किया था। कंपनी ने अनसब्सक्रिप्शन को आसान बनाए जाने की बात कही थी। इसी कड़ी में आईफोन यूजर्स के लिए नया अपडेट सामने आ रहा है।
इन यूजर्स के लिए पेश हुई सर्विस
अगर आप भी जीमेल का इस्तेमाल अपने आईफोन में कर रहे हैं तो आपके लिए अब अनसब्सक्रिप्शन आसान हो चुका है। जी हां, कंपनी ने आईओएस यूजर्स के लिए जीमेल में अनसब्सक्राइब बटन पेश कर दिया है।
अनचाहे मेल से मिलेगा अब छुटकारा
जीमेल का इस्तेमाल आईओएस डिवाइस में कर रहे हैं तो प्रमोशन, न्यूजलेटर, स्पैम और शॉर्ट मेल से छुटकारा पा सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको मेल ओपन करने के साथ ही दांयी ओर अनसब्सक्राइब बटन पर प्रेस करने की जरूरत होगी।ऐसा करने पर तुरंत आपको पॉप-अप नजर आएगा, जहां आपको सर्विस अनसब्सक्राइब के लिए अपना कन्फर्मेशन देना होगा। नया बटन सेंडर के नाम के साथ सब्जेक्ट लाइन के ठीक नीचे ही नजर आ जाएगा। दरअसल, आईओएस में इस नए ऑप्शन को Android Authority ने सबसे पहली बार स्पॉट किया।