Google Ban App List 2022: फोन से तुरंत डिलीट कर दें ये 10 खतरनाक ऐप्स, वरना उठाना होगा भारी नुकसान
Google Ban App List 2022 गूगल की तरफ से 10 नए ऐप को बैन किया गया है जो यूजर्स की सेफ्टी के लिहाज से बेहद खतरनाक है। यह ऐप आपके बैंक पासवर्ड से लेकर वॉट्सऐप मीडिया फाइल को एक्सेस कर सकते हैं।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Sun, 10 Apr 2022 11:08 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Ban App List 2022: गूगल (Google) कई सारे सिक्योरिटी चेक के बाद गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर ऐप को एंट्री देता है। लेकिन कई खतरनाक ऐप्स इन सिक्योरिटी चेक को बाईपास करके गूगल ऐप स्टोर पर एंट्री मारने में कामयाब हो जाते हैं। ऐसे ही करीब 10 ऐप्स की पहचान की गई है, जो यूजर्स के इस्तेमाल के लिहाज से बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं। ऐसे में इन ऐप्स को गूगल की तरफ से गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है। ऐसे में आप भी इन ऐप्स को तुरंत फोन से डिलीट कर दें।
यूजर्स डेटा चोरी का है आरोप गूगल ने जिन 10 बेहद पॉप्युलर ऐप को बैन किया गया है, उन ऐप्स पर यूजर्स डेटा चोरी का आरोप है। वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक बैन ऐप को अब तक करीब 6 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल के बैन ऐप की मदद से हैकर्स यूजर्स की सटीक लोकेशन का पता लगा सकते हैं। साथ ही इन ऐप्स के इस्तेमाल से ई-मेल, फोन नंबर, पासवर्ड को चोरी किया जा सकता है। जिससे हैकर्स बैकिंग फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। इन ऐप्स की मदद से कट और पेस्ट के जरिए डेटा चोरी किया जाता है। मतलब जब आप किसी ओटीपी या फिर अन्य डिटेल को कॉपी-पेस्ट करते हैं, तो हैकर्स इन ऐप से डिटेल को चोरी कर लेते हैं। रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप डाउनलोड फाइस को भी बैन ऐप्स एक्सेस कर सकते हैं। ऐसे में अगर ये ऐप्स आपके स्मार्टफोन में मौजूद हैं, तो तुरंत इन ऐप्स को फोन से अनइंस्टॉल कर दें..
इन ऐप्स को किया गया बैन
- Speed Radar Camera
- AI-Moazin Lite (Prayer times)
- Wi-Fi Mouse (Remote Control PC)
- QR & Barcode Scanner (Developed by AppSource Hub)
- Qibla Compass - Ramadan 2022
- Simple Weather & Clock Widget (Developed by Difer)
- Handcent Next SMS- Text With MMS
- Smart kit 360
- Full Quran MP3-50 Languages & Translation Audio
- Audiosdroid Audio Studio DAW