Google 25th Birthday Special: गैराज से शुरू हुआ था Google का सफर, आज है टॉप टेक कंपनी
Google 25th Birthday Special हर इंटनरेट यूजर्स किसी भी चीज की जानकारी के लिए Google का इस्तेमाल करता है। गूगल इंटरनेट यूजर्स के लिए एक जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। अब Email से लेकर जेनरेटिव AI तक हर क्षेत्र में Google ने अपना नाम बनाया है। पिछले 25 वर्षों के दौरान गूगल पर बड़े पैमाने पर बदलाव देखा है।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Wed, 27 Sep 2023 12:03 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। सर्च इंजन दिग्गज Google ने आखिरकार टेक्नोलॉजी की दुनिया में 25 साल पूरे कर लिए हैं। आधिकारिक तौर पर गूगल की शुरुआत 27 सितंबर 1988 को हुई थी। हालांकि इसके फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने गूगल सर्च इंज को 4 सितंबर 1998 में डेवलप कर दिया था।
दुनियाभर में किसी भी जानकारी के लिए इंटरनेट यूजर्स गूगल का इस्तेमाल किया जाता है। गूगल इंटरनेट यूजर्स के लिए एक जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। अब ईमेल से लेकर जेनरेटिव एआई तक हर क्षेत्र में गूगल ने अपना नाम बनाया है। पिछले 25 वर्षों के दौरान हमनें गूगल पर बड़े पैमाने पर बदलाव देखा है।
एक गैराज में हुई थी Google की शुरुआत
लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने गूगल की शुरुआत एक गैराज से की थी। वे दोनों कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे थे। इस दौरान दोनों ने इस वर्ल्ड वाइड वेब कैसे काम करता है इसे लेकर काफी सोध किया। उन्होंने एक सिस्टम डेवलप किया जो इंटरनेट पर खोजबीन करके यह पता लगाएगा कि कौन से पेज दूसरों से जुड़े हुए हैं।
यही सिस्टम आगे चलकर एक सर्च इंजन के रूप में डेवलप हुआ। उसके बाद, उन्होंने दोनों ने मिलकर एक एल्गोरिदम बनाया जिसका इस्तेमाल लिंकिंग के आधार पर सर्च रिजल्ट को रैंक करने के लिए किया जाता था।
Google को इसका नाम कैसे मिला?
कुछ सालों के बाद पेज और ब्रिन ने अपनी कंपनी का नाम गूगल रख दिया। यहां तक कि उन्होंने सुसान वोज्स्की से भी स्विच किया और $100,000 की फंडिंग प्राप्त की। 2003 में, Google माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में शिफ्ट हो गया और उसके कर्मचारियों संख्या 1000 तक पहुंच गई थी। सिलिकॉन ग्राफिक्स के स्वामित्व वाले एम्फीथिएटर टेक्नोलॉजी सेंटर को अब Googleplex कहा जाने लगा और अब यह कंपनी का सबसे बड़ा ऑफिस है।