Google Assistant में जोड़े जाएंगे नए फीचर्स, फोन अनलॉक किए बिना भी कर सकेंगे कई काम
Google Assistant में जो नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं उनमें Flight Check-ins, Interpreter Mode, Google Maps integration आदि प्रमुख हैं
By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 09 Jan 2019 11:37 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Google एवं एंड्रॉइड स्मार्टफोन का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वॉयस असिस्टेंट ऐप Google Assistant में कई नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं। अमेरिका के Las Vegas में चल रहे CES 2019 में Google ने इस बात की जानकारी दी है। Google ने इस इवेंट में Google Assistant में जोड़े जाने वाले नए फीचर्स के बारे में बताया। Google Assistant में जो नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं उनमें Flight Check-ins, Interpreter Mode, Google Maps integration आदि प्रमुख हैं। आइए, जानते हैं इन फीचर्स के बारे में
Flight Check-ins
पिछले कई महीनों से यूजर्स इस फीचर की डिमांड कर रहे थे। गूगल का यह फीचर फिलहाल अमेरिकी एयरलाइंस (United Airlines domestic) के साथ काम करेगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने बोर्डिंग पास को रिट्रीव कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को अपने गूगल असिस्टेंट को “Hey Google, check in to my flight.” कमांड देना होगा। इसके अलावा गूगल असिस्टेंट यूजर्स को check-in के लिए नोटिफाई करेगा।
Interpreter Mode
गूगल का यह फीचर स्मार्ट डिवाइस के लिए उपलब्ध होगा। इस फीचर के जरिए आप गूगल असिस्टेंट के दूसरी भाषा में बात कर सकेंगे। Interpreter Mode फीचर जुड़ जाने के बाद यूजर्स को “Hey Google, be my French interpreter” कमांड देना होगा, अगर आप फ्रेंच भाषा में बात करना चाहते हैं। अन्य भाषा के लिए आपको अन्य भाषा के साथ कमांड प्रेषित करना होगा। इसके बाद आपको उस भाषा में स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा। मान लीजिए, अगर आपको किसी अन्य भाषा में बोली जानी वाली बात को हिंदी में समझना है तो गूगल असिस्टेंट को “Hey Google, be my Hindi interpreter” कमांड देना होगा। इसके बाद आपको स्मार्ट डिवाइस की स्क्रीन पर हिंदी में ट्रासलेशन दिखाई देगा।
Google Maps Integrationइस फीचर के जरिए गूगल असिस्टेंट Google Maps के साथ इंटिग्रेट हो जाएगा। यानी की Google Maps का इस्तेमाल आप वॉयस असिटेंट के जरिए भी कर सकेंगे। इस फीचर के जरिए आप गूगल असिस्टेंट से कहीं पहुंचने का ETA पता कर सकेंगे। आपको इसकी जानकारी स्क्रीन पर मिलेगी। गूगल असिस्टेंट का यह फीचर कई मैसेजिंग ऐप्स जैसे कि SMS, WhatsApp, Messenger, Hangouts, Viber, Telegram, Android Messages आदि के साथ काम करेगा।
Google Assistant Connect
यह फीचर अन्य स्मार्ट डिवाइस मैन्युफैक्चरर्स के लिए होगा। इस फीचर का इस्तेमाल करके अन्य स्मार्ट डिवाइस को गूगल असिस्टेंट के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा।
नए स्मार्ट डिवाइसGoogle ने CES2019 में कुछ नए डिवाइस को भी शोकेस किया है। Lenovo Smart Clock को इस फीचर के साथ पेश किया गया। इसके अलावा Whirlpool के किचन स्मार्ट डिस्प्ले में भी गूगल असिस्टेंट काम करेगा। Anker और JBL के स्मार्ट डिवाइस कार असिस्टेंट के साथ पेश होगा।
यह भी पढ़ें:10 हजार रुपये से कम कीमत के ये पावरफुल स्मार्टफोन, मचा रहे हैं धूम
Realme U1 से लेकर Honor 8X तक ये हैं 15 हजार से कम के बेस्ट ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन
Airtel, Vodafone और Jio के 200 रुपये से कम के ये रिचार्ज प्लान्स हैं बेस्ट
Realme U1 से लेकर Honor 8X तक ये हैं 15 हजार से कम के बेस्ट ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन
Airtel, Vodafone और Jio के 200 रुपये से कम के ये रिचार्ज प्लान्स हैं बेस्ट