नया और बेहतर हुआ Google Gmail, Emoji रिएक्शन का कर सकते हैं अब सभी यूजर्स इस्तेमाल
Emoji reactions in Gmailमैसेजिंग और चैटिंग का मजा इमोजी के बिना कुछ अधूरा सा होता है। इमोजी के साथ वर्चुअल वर्ल्ड में एक यूजर दूसरे यूजर को अपने मूड की जानकारी दे सकता है। अब गूगल यूजर्स भी जीमेल का इस्तेमाल करने के दौरान इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां गूगल ने अपने सभी जीमेल यूजर्स के लिए इमोजी रिएक्शन की सुविधा पेश कर दी है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Wed, 11 Oct 2023 09:21 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मैसेजिंग और चैटिंग का मजा इमोजी के बिना कुछ अधूरा सा होता है। इमोजी के साथ वर्चुअल वर्ल्ड में एक यूजर दूसरे यूजर को अपने मूड की जानकारी दे सकता है।
इसी कड़ी में अब गूगल यूजर्स भी जीमेल का इस्तेमाल करने के दौरान इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, गूगल ने अपने सभी जीमेल यूजर्स के लिए इमोजी रिएक्शन की सुविधा पेश कर दी है।
एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल
दरअसल, गूगल ने पहले यह सुविधा पहले केवल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश की थी। कंपनी का इमोजी रिएक्शन 3 अक्टूबर से एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया था।अब इसी कड़ी में नया अपडेट आईओएस यूजर्स के लिए सामने आया है। आईफोन में भी जीमेल यूजर्स इमोजी रिएक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल ने यूजर्स के लिए नया अपडेट अपने ब्लॉग पोस्ट के साथ जारी किया है।
ये भी पढ़ेंः Google vs WhatsApp: वॉ्टसऐप इमोजी से कैसे अलग है emoji kitchen; क्यों पॉपुलर हो रहा चैटिंग का नया ये तरीका