Move to Jagran APP

Gmail का ये 10 साल पुराना फीचर होने वाला है बंद, Google ने किया कन्फर्म; जानें इसे लेकर सबकुछ

Google ने कन्फर्म किया है कि वह Gmail का 10 साल पुराना फीचर बंद करने जा रहा है। यह फीचर यूजर्स को लो-इंटरनेट स्पीड और पुराने वर्जन के ब्राउजर में HTML व्यू में Gmail एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है। यह फीचर जनवरी 2024 से बंद हो जाएगा। इसके बाद जीमेल ऑटोमैटिकली स्टेंडर्ड व्यू में शिफ्ट हो जाएगा। कंपनी यूजर्स को मेल भेजकर इसकी जानकारी दे रही है।

By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Mon, 02 Oct 2023 09:26 PM (IST)
Hero Image
Google दस साल पुराने HTML व्यू फीचर को जीमेल से बंद करने वाला है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google अपनी मेलिंग सर्विस Gmail से 10 साल पुराना फीचर बंद करने जा रहा है। यह फीचर यूजर्स को कम इंटरनेट स्पीड के दौरान जीमेल को बेसिक HTML के साथ एक्सेस करने की सुविधा देता है।

Google ने इसकी जानकारी सपोर्ट पेज में दी है। डेडलाइन डेट खत्म होने के बाद Gmail ऑटोमैटिकली स्टेंडर्ड व्यू में स्विच हो जाएगा।

यूजर्स को ईमेल से दी जानकारी

Google की ओर से यूजर्स को मिले ईमेल में कहा गया है कि जनवरी 2024 से डेस्कटॉप वेब और मोबाइल वेब से Gmail Basic HTML व्यू डिसेबल कर दिया जाएगा। इस ईमेल में कंपनी ने बताया कि दस साल पुराने Basic HTML में Gmail के सभी का फीचर्स सपोर्ट नहीं मिलता हैं। यही वजह है कि इसे बंद किया जा रहा है।

Gmail के सपोर्टेड डॉक्यूमेंट में इस फीचर को शटडाउन किए जाने को कन्फर्म किया जा चुका है। यानी यूजर्स बेसिक HTML व्यू को जनवरी 2024 तक ही एक्सेस कर पाएंगे। इसके बाद Gmail ऑटोमैटिक ही स्टेंडर्ड व्यू में दिखने लगेगा।

Gmail पर जब भी यूजर्स HTML वर्जन एक्सेस करते हैं तो उन्हें गूगल की ओर से एक मैसेज दिखाई देता है। इस मैसेज में लिखा रहता है कि यह वर्जन स्लो कनेक्शन और लेगेसी ब्राउजर को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

यह भी पढ़ें: अब Gmail से एक क्लिक से डिलीट हो जाएंगी फालतू Email, Google ने पेश किया ये खास फीचर

HTML वर्जन में नहीं मिलते हैं ये फीचर्स

HTML वर्जन में यूजर्स को कई सारे फीचर्स का सपोर्ट नहीं मिलता है। हम नीचे इन फीचर्स की लिस्ट आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

  • चैट
  • स्पेल चेकर
  • सर्च फिल्टर
  • की-बोर्ड शॉर्टकल
  • मेल फॉर्मेटिंग
हालांकि, गूगल का यह फीचर लो-इंटरनेट कनेक्टिविटी के दौरान यूजर्स के बड़े काम आता था। बिना अतिरिक्त फीचर्स के कम इंटरनेट स्पीड पर भी वे जीमेल एक्सेस कर पाते थे। फिलहाल गूगल ने लो कनेक्टिविटी के दौरान ईमेल एक्सेस के लिए जीमेल में दूसरा मोड दिए जाने को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें: Gmail, Maps और YouTube को मिलेगी Google Bard की सुविधा, जानें कैसे होगी मददगार

Google ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह Google Podcasts सर्विस को बंद करने वाला है। इसके साथ ही कंपनी 2024 तक व्हाइटबोर्डिंग ऐप Jamboard को भी बंद करने जा रहा है।