खत्म हुआ इंतजारः भारत में भी लॉन्च होंगे Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन्स, गूगल ने दी जानकारी
संभावना है कि Google की अपकमिंग Pixel 7 सीरीज भारत में लॉन्च हो रही है।इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Pixel 7 और Pixel 7 Pro शामिल होंगे। कंपनी 6 अक्टूबर को आयोजित होने वाले एक इवेंट में इन फोन्स से पर्दा उठाएगा।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 01:44 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google की अपकमिंग Pixel 7 सीरीज भारत में लॉन्च हो रही है। Pixel 7 सीरीज में Pixel 7 और Pixel 7 Pro फोन्स है, जिसे 6 अक्टूबर को इवेंट में पेश किया जाएागा। इस बात की पुष्टि, एक फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में हुई कि दोनों फोन्स यानी Pixel 7 और Pixel 7 Pro भारतीय बाजार में भी आ रहे हैं।
गूगल ने भी की पुष्टि
गूगल ने भी इस खबर की पुष्टि की है कि Pixel 7 और Pixel 7 Pro दोनों जल्द ही भारत आने वाले हैं। कंपनी 6 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर फोन का अनावरण करेगी। हालांकि अभी तक भारत में लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की गई है।
The Google Pixel Collection. A world of help, built around you.
Join us live for #MadeByGoogle on October 6th at 10am ET.
Sign up for updates: https://t.co/SAeNERjMny pic.twitter.com/0D2WSKTTlv
— Made By Google (@madebygoogle) September 21, 2022
अगर फ्लिपकार्ट के टीज़र देखें तो पता चलता है कि इस बार कंपनी अपने फोन को भारत में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि भारतीयों को 2018 के बाद अब एक फ्लैगशिप पिक्सेल फोन का अनुभव होने वाला है। फ्लिपकार्ट पर Pixel 7 सीरीज का टीज़र बिग बिलियन डेज़ सेल पेज पर कुछ ही मिनटों के लिए दिखाई दिया। लेकिन Pixel 7 इंडिया लॉन्च पेज का लिंक अभी भी लाइव है। पिछले कुछ सालों में भारत में केवल कुछ किफायती Pixel फोन लॉन्च होते हुए देखे हैं, जिनमें से लेटेस्ट Pixel 6a फोन भी शामिल है।
यह भी पढ़ें- Google Pixel 7 जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा Tensor 2 प्रोसेसर, यहां जानें संभावित स्पेसिफिकेशंस
अब, अगर सभी Pixel 7 सीरीज़ भारत में आती हैं, तो यह iPhone 14 मॉडल और सैमसंग की गैलेक्सी S22 सीरीज़ के सामन दिखेगी। इस पिक्सल फोन्स के लगभग सारे स्पेसिफिकेशंस साने आ गए है। इसके साथ ही Google ने आधिकारिक तौर पर Pixel 7 सीरीज के डिजाइन का खुलासा कर दिया है और दोनों फोन काफी हद तक Pixel 6 सीरीज के समान डिजाइन के साथ आएंगे।
उम्मीद है कि इस बार आपको कुछ नए रंग विकल्प मिल सकते हैं जो कि Pixel 7 सीरीज को थोड़ा अलग बनाएंगे। इस साल के पिक्सेल फोन के भी कंपनी के लेटेस्ट टेंसर चिप - टेंसर G 2 के साथ आने की उम्मीद है।