Move to Jagran APP

इमोजी नहीं, Audiomojis का ले सकेंगे बहुत जल्द मजा, Google पेश कर सकता है एक नया फीचर

क्या आप भी इमोजी का इस्तेमाल अपनी रोजमर्रा की वर्चुअल लाइफ में कर रहे हैं। अगर हां तो अब इमोजी नहीं इससे भी एक कदम आगे ऑडियोमॉजी आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में काम आने वाले हैं। ऐसा गूगल की खास पेशकश के साथ हो सकेगा।दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 26 Feb 2024 11:00 AM (IST)
Hero Image
इमोजी नहीं, Audiomojis का ले सकेंगे बहुत जल्द मजा
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।  क्या आप भी इमोजी का इस्तेमाल अपनी रोजमर्रा की वर्चुअल लाइफ में कर रहे हैं।

अगर हां तो अब इमोजी नहीं इससे भी एक कदम आगे ऑडियोमॉजी आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में काम आने वाले हैं। ऐसा गूगल की खास पेशकश के साथ हो सकेगा।

गूगल की नई पेशकश होगी खास

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर को फोन ऐप (Phone app) के लिए लाया जा सकता है।

इस खास फीचर की मदद से यूजर्स फोन कॉल्स पर साउंड इफेक्ट्स और एनिमेशन के साथ रिएक्ट कर सकेंगे।

नए फीचर का नाम हो सकता है ऑडियोमोजी

इस फीचर का नाम फिलहाल ऑडियोमोजी (Audiomojis) सामने आया है। इस फीचर के साथ यूजर्स को फोन कॉल के दौरान 6 साउंड इफैक्ट्स sad, applause, celebrate, laugh, drumroll और poop को सेलेक्ट करने की सुविधा मिलेगी।

हर साउंड के साथ एक कोरेसपॉन्डिंग एनिमेशन को भी फोन की स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। दरअसल, गूगल के इस खास फीचर पर साउंड रिएक्शन नाम से बीते साल सितंबर 2023 से ही काम चल रहा है।

गूगल ने इस तरह के फीचर को लाने की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, लेटेस्ट बीटा अपडेट के साथ इस फीचर को लाने जाने के संकेत मिले हैं।

ये भी पढ़ेंः Honor Magic 6 Pro At MWC 2024: आंखों से कंट्रोल होगी कार, हैरान कर देगा ऑनर के नए Smartphone का कमाल

कब पेश होगा नया फीचर

अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस फीचर को फोन ऐप पर कैसे एक्टिवेट कर सकेंगे। यह भी साफ नहीं है कि इस फीचर के साथ इमोजी साउंड कॉलर और फोन रिसीवर दोनों को सुनाई देगी या केवल फीचर इस्तेमाल करने वाले यूजर को ही सुविधा मिलेगी।

आने वाले दिनों में गूगल की ओर से इस नए फीचर को लाए जाने की जानकारी दी जा सकती है।