टाइपिंग ना आने वालों की समस्या होगी खत्म, Google का ये कमाल फीचर करेगा मदद
Google ने अपने डॉक्यूमेंट सर्विस Google Docs में एक Voice Typing नाम का नया फीचर ऐड किया था| जो यूजर को अपनी वॉइस से टाइप करने की सुविधा देता है| ये फीचर लगभग 40 अलग-अलग भाषा को सपोर्ट करता है| आइए जानते हैं कैसे काम करता है Voice Typing फीचर
By Mohini KediaEdited By: Updated: Wed, 29 Sep 2021 01:31 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। कुछ साल पहले Google ने अपने डॉक्यूमेंट सर्विस Google Docs में एक Voice Typing नाम का नया फीचर ऐड किया था| जो यूजर को अपनी वॉइस से टाइप करने की सुविधा देता है| ये Google का काफी खास और यूजफुल फीचर है जो टाइपिंग को काफी भी फास्ट बनाता है| गूगल का ये वॉइस टाइपिंग फीचर लगभग 40 अलग-अलग भाषा को सपोर्ट करता है| और इसमें खास बात ये भी है कि भारत में ये हिंदी, नेपाली, मराठी, तेलुगु जैसी कई रीजनल भाषाओं को भी सपोर्ट करता है|
कैसे काम करता है Google Docs का Voice Typing फीचर खासतौर पर कोरोनाकाल में ये काफी इस्तेमाल किए जाने वाले फीचर में से एक है| वर्क फ्रॉम होम करने वाले यूजर्स जिन्हें मल्टीटास्किंग करनी होती है उनके लिए भी ये काफी युजफूल रहा है| गूगल का वॉइस टाइपिंग फीचर वहीं टाइप करता है जो आप बोलते हैं| इस फीचर का केवल एक ही नुकसान है कि आप वॉइस टाइपिंग में ये नहीं बता सकते की Punctuation की कहां जरूरत और उसे कहां लगाना चाहिए|
हालांकि, यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल लंबे आर्टिकल या किसी भी तरह का टेक्स्ट लिखने में भी कर सकते हैं| खासतौर पर ये नोट्स तैयार करने के लिए भी काफी यूजफुल है| आइए आपको बता तें है कि आप Google Docs पर कैसे और कहां Voice Typing फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं
ऐसे करें Google Docs पर वॉइस टाइपिंग स्टेप 1: सबसे पहले अपने Google Browser पर www.docs.google.com को ओपन करेंस्टेप 2: नए डॉक्यूमेंट पर टाइपिंग करने के लिए "+" आइकन पर क्लिक करें या नया Template सेलेक्ट करेंस्टेप 3: टॉप पर दिए गए Tools ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Voice-Typing पर क्लिक करेंस्टेप 4: Language Column पर दिए गए ड्राप डाउन Arrow पर क्लिक करें उसके बाद स्क्रोल डाउन करें और अपनी पसंद की कोई भी इंडियन या रीजनल भाषा को सेलेक्ट करें
स्टेप 5: उसके बाद mic आइकन पर क्लिक करें और वॉइस टाइपिंग करने के लिए बोलना शुरू करेंस्टेप 6: वॉयस टाइपिंग को बंद या खत्म करने के लिए फिर से mic आइकन पर क्लिक करें