Google Doodle: घर से लेकर ऑफिस तक इस वैज्ञानिक की वजह से होती है सफाई
गूगल आज वैक्यूम क्लीनिंग मशीन बनाने वाले हबर्ट सेसिल बूथ को डूडल के माध्यम से याद कर रहा है
By Harshit HarshEdited By: Updated: Wed, 04 Jul 2018 02:59 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दुनिया की प्रमुख सर्च इंजन गूगल ने डूडल के जरिए वैक्यूम क्लीनर बनाने वाले वैज्ञानिक Hubert Cecil Booth को श्रद्धांजली दी है। आज उनका 147वां जन्मतिथि है। आपको आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स तो याद होगी, जिसमें आमिर खान ने वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करके बच्चे का जन्म कराया था। हबर्ट सेसिल बूथ की इस महान खोज से पहले वैक्यूम क्लीनर धूल-मिट्टी को सोखते नहीं थे, बल्कि उसे दूर फेंकते थे। गूगल ने अपने डूडल को एनीमेटेड बनाया है जिसमें एक शख्स वैक्यूम क्लीनर से सफाई कर रहा है।
ऐसा रहा हबर्ट का सफर
हबर्ट सेसिल बूथ का जन्म 4 जुलाई 1871 को इंग्लैंड के ग्लोसेस्टर में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई इंग्लैंड के कंट्री स्कूल और कॉलेज में की। इसके बाद उन्होंने लंदन के सेंट्रल टेक्निकल कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। कॉलेज पूरा होने के बाद मॉडस्ले नाम की कंपनी में काम किया। 1884 से लेकर 1898 में लंदन अम्यूजमेंट पार्क के फेरी वील्स को डिजाइन किया था। हबर्ड ने अम्यूजमेंट पार्क में स्टील रेलवे ब्रिज से लेकर कई और डिजाइन तैयार किए। हाबर्ड की मृत्यु 14 जनवरी 1955 को इंग्लैंड के क्रॉयडॉन में हुई। लेकिन दुनिया में उनके योग्दान से वह हमेशा लोगों द्वारा याद किए जाएंगे।
घर से लेकर ऑफिस तक होती है सफाई
आज हम अपने घरों से लेकर ऑफिस तक में वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। यह वैक्यूम क्लीनर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। हबर्ट की इसी खोज की मदद से हम आसानी से डस्ट फ्री क्लीनिंग कर सकते हैं। ये हबर्ट सेसिल का ही आइडिया था, जिसकी वजह से आज बड़े-बड़े वैक्यूम क्लीनिंग मशीन्स बनाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल सड़कों की सफाई में भी किया जाता है।