Move to Jagran APP

Google Pixel Watch: लो आ गई गूगल का पहली स्मार्टवॉच, कीमत इतनी कि खरीद सकते हैं नया 5G फोन, जानें क्या है खास

Google ने बीती रात अपने Made in Google इवेंट की मेजबानी की। इस इवेंट में Google Pixel सीरीज के साथ अपनी पहली स्मार्टवॉच Pixel Watch को लॉन्च किया है। बता दें पिक्सेल वॉच का डायल 80 प्रतिशत रिसाइकिल्ड स्टेनलेस स्टील से बना है।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Fri, 07 Oct 2022 11:13 AM (IST)
Hero Image
Google Pixel Watch: गूगल ने अपनी पहली स्मार्टवॉच हुई लॉन्च
नई दिल्ली,टेक डेस्क। गूगल ने अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको राउंड डायल मिलता है। Google Pixel Watch का मई में Google IO इवेंट में पहली बार अनावरण किया गया। लेटेस्ट Pixel Watch स्मार्टवॉच Apple की लोकप्रिय Apple वॉच सीरीज़ को टक्कर देगी, जो केवल iPhones के साथ ही काम करती है। क्योंकि यह पिक्सेल वॉच अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ काम कर सकती है।

Google का कहना है कि उसका नया पिक्सेल वॉच डायल 80 % रिसाइकिल्ड स्टेनलेस स्टील से बना है, जो कंपनी के सस्टेनेबिलिटी गोल्स के तहत है। इसका डायल तीन रंगों- ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड में आता है। यूजर स्मार्टवॉच को अलग-अलग रंग के बैंड के साथ अपग्रेड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Google Pixel Tablet Launch: Google ने अपने पहले टैबलेट से उठाया पर्दा, अगले साल लॉन्च होगा प्रोडक्ट

गूगल पिक्सल वॉच की कीमत

Google Pixel Watch के ब्लूटूथ वेरिएंट की कीमत $349 (लगभग 28,600 रुपये) और LTE वैरिएंट की कीमत $399 (लगभग 32,700 रुपये) से शुरू होती है। हालांकि भारत में इसकी कीमत सामने नहीं आई है। बता दें कि ये वॉच 6 अक्टूबर से चुनिंदा देशों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

ऐपल की बात करें तो भारत में Apple Watch Series 8 की कीमत 45,900 रुपये से शुरू होती है। दूसरी ओर, कस्टम WearOS के साथ आने वाली सैमसंग की गैलेक्सी वॉच 5 की देश में कीमत 27,999 रुपये है।

Google Pixel Watch के स्पेसिफिकेशंस

Google Pixel Watch में टच सपोर्ट के साथ एक गोल 3D ग्लास डायल है। यह WearOS पर चलता है। Google का कहना है कि उसकी पिक्सेल वॉच फिटनेस ट्रैकर और स्मार्टवॉच दोनों को अपनी ऑन-डिवाइस ML (मशीन लर्निंग) क्षमताओं के साथ सबसे बेहतर बनाती है।

इसमें यूजर एक डेली रेडीनेस स्कोर भी पा सकते हैं, जो फिटबिट चार्ज 5 और नई स्मार्टवॉच पर उपलब्ध है। Pixel Watch में सबसे सटीक हार्ट रेट ट्रैकर देने का भी दावा किया गया है। इसके अलावा Apple वॉच की तरह इसमें भी फॉल डिटेक्शन फीचर है।

Google Pixel Watch यूजर्स कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे Spotify और Strava को वॉच पर ही डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स गूगल के इन-हाउस ऐप्स जैसे मैप्स और जीमेल से नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro Tensor G2 प्रोसेसर के साथ भारत में हुए लांच, जानिए सभी फीचर्स और कीमत