Google For India 2022: सर्च फीचर अपडेट, डिजिटल पेमेंट और एआई टेक्नोलॉजी से भारत में आएंगे कई बड़े बदलाव
Google नेआज अपने इवेंट Google For India 2022 का आयोजन किया है। इस इवेंट में कंपनी ने कई बड़े बदलावों की जानकारी दी। जिसमें गूगल सर्च से जुड़े अपडेट और एआई का भविष्य में कैसे इस्तेमाल होगा इस पर बात की गई।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Mon, 19 Dec 2022 04:37 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक जाइंट कंपनी गूगल ने अपने Google For India 2022 इवेंट की शुरुआत की। इस इवेंट को आज दोपहर 12 बजे शुरू किया गया था। इस इवेंट का मेन फोकस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के उपयोग के साथ यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर ऐक्सेस के लिए किया जाना था। बता दें कि इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की गई है। आइये जानते हैं कंपनी ने कौन से बड़े बदलाव किए है।
इन पहलुओं पर होगा काम
इस इवेंट में कंपनी ने बताया कि AI का उपयोग करके वह एग्रिकल्चर, हैल्थ और सिक्योरिटी तीनों क्षेत्रों में काम करेगी। यह Ai के उपयोग पर विशेष ध्यान देने के साथ भारतीयों के लिए इंटरनेट एक्सेस को आसान बनाने के उद्देश्य से कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी डिजिटल भुगतान ऐप Google Pay में भी कई बेहतर सुरक्षा सुविधाएं ला रहा है । साथ ही सरकार की डिजिलॉकर सेवा के साथ फाइल्स ऐप को इंटिग्रेट भी कर रहा है। Google के इस इवेंट में भारत सरकार के रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ कंपनी के CEO सुंदर पिचाई भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - 25 साल में पहली बार टूटा Google Search का रिकॉर्ड, #FIFAWorldCup ने धराशायी किया सर्च ट्रैफिक
प्रोजेक्ट वाणी पर हो रहा है काम
Google एक नए प्रोजेक्ट वाणी के लिए भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु के साथ सहयोग किया है। इसका उद्देश्य बेहतर AI भाषा मॉडल बनाने के लिए विविध भारतीय बोलियों को कैप्चर करना है। बता दें कि यह प्रोजेक्ट भारत के सभी 773 जिलों से ओपन-सोर्स स्पीच डाटा का संग्रह और ट्रांसक्राइब करेगी। इसे भविष्य में भारत सरकार की भाशिनी परियोजना के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।