Move to Jagran APP

सावधान! Google ने प्ले स्टोर से हटाई ये 15 Malicious ऐप्स, अपने फोन से भी कर लें तुरंत डिलीट

यह उन 15 ऐसी ऐप्स की लिस्ट है जो Agent Smith मालवेयर से प्रभावित हुई हैं जिन्हें आपको तुरंत डिलीट कर देना चाहिए।

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 12 Jul 2019 01:14 PM (IST)
Hero Image
सावधान! Google ने प्ले स्टोर से हटाई ये 15 Malicious ऐप्स, अपने फोन से भी कर लें तुरंत डिलीट
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एंड्रॉइड यूजर्स के ऊपर Agent Smith नाम के मालवेयर खतरा मंडरा रहा है। इस मालवेयर ने भारत में 1.5 करोड़ एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स को अपना निशाना बनाया है। चेक पॉइंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मालवेयर ने कई पहले से इनस्टॉल ऐप्स को रिप्लेस कर के Malicious ऐप्स फोन में डाउनलोड कर दी हैं। यह सब यूजर की जानकारी के बिना हुआ है। हालांकि, गूगल प्ले स्टोर से सभी प्रभावित ऐप्स को हटा दिया है, लेकिन फिर भी अगर आपके स्मार्टफोन में इनमे से कोई ऐप है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दें। यह उन 15 ऐसी ऐप्स की लिस्ट है, जो Agent Smith मालवेयर से प्रभावित हुई हैं, जिन्हें आपको तुरंत डिलीट कर देना चाहिए।

Ludo Master - New Ludo Game 2019 For Free

Blockman Go: Free Realms & Mini Games

Crazy Juicer - Hot Knife Hit Game & Juice Blast

Sky Warriors: General Attack

Bio Blast - Infinity Battle Shoot virus

Shooting Jet

Photo Projector

Gun Hero — Gunman Game for Free

Cooking Witch

Color Phone Flash - Call Screen Theme

Clash of Virus

Angry Virus

अगर आप Honor स्मार्टफोन्स खरीदने के इच्छूक हैं तो Amazon पर आपको कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं।Honor 8X खरीदने के लिए क्लिक करें यहांHonor 7C खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Rabbit Temple

Kiss Game: Touch Her Heart

Star Range

Nokia ने जब से मार्केट में एंड्रॉइड के साथ वापसी की है तब से यूजर्स कंपनी की नई रेंज की तरफ काफी आकर्षित हुए हैं। साथ ही कंपनी अपने फोन्स की कीमत को कम कर यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कीमतों को भी कम कर रही है। Nokia 1 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Nokia 2.1 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Nokia 6.1 Plus खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

लॉन्च से पहले Honor 9X Pro और Honor 9X के डिटेल्स फीचर्स हुए लीक, जानें क्या होगा खास

Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro की Alpha Sale आज 12PM से शुरू, पढ़ें सभी जरूरी डिटेल्स

Whatsapp में जुड़ने वाला है नया ‘Shortcut’ फीचर, यूजर्स के समय की करेगा बचत