Google I/O 2024: Android 15 अपडेट को लेकर खत्म हो सकता है यूजर्स का इंतजार, कंपनी कर सकती है ये बड़े एलान
गूगल ने अपने साल के सबसे बड़े इवेंट (Google I/O 2024) को लेकर तैयारियां कर ली हैं। कंपनी का एनुअल डेवलपर कॉन्फ्ररेंस इवेंट आज यानी 14 मई से शुरू हो रहा है। यह इवेंट Android 15 के लिए खास माना जा रहा है। गूगल अपनी इस कॉन्फ्ररेंस में लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन Android 15 अपडेट को लेकर एलान कर सकता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google I/O 2024 को लेकर यूजर्स का इंतजार घड़ी की तेजी से आगे बढ़ती सुई के साथ खत्म होने जा रहा है। गूगल का एनुअल डेवलपर कॉन्फ्ररेंस इवेंट आज यानी 14 मई 2024 से शुरू हो रहा है।
इसी के साथ इवेंट के लाइव होने को लेकर काउंट डाउन भी शुरू हो चुका है। गूगल का यह इवेंट कई बड़े एलानों को लेकर खास माना जा रहा है।
Google I/O 2024 में क्या होगा खास
Android 15
गूगल का अपकमिंग इवेंट लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन Android 15 के लिए खास माना जा रहा है।एंड्रॉइड बीटा के साथ पार्सियल स्क्रीन शेयरिंग ऑप्शन, सिस्टम लेवल ऐप अर्काइविंग, बेहतर सैटेलाइट कनेक्विटी, इन-ऐप कैमरा कंट्रोल और नए पावर एफिशिएंसी मोड को लेकर जानकारी मिलती है।
इस कॉन्फ्ररेंस में Android 15 को लेकर एलान किया जा सकता है।Android Authority द्वारा सामने आई जानकारी के मुताबिक, कंपनी अपने यूजर्स के लिए सैटेलाइट मैसेजिंग, लॉक स्क्रीन विजेट, ग्लांस विजेट फॉर फोन, रिडिजाइन स्टेटस बार और बैटरी हेल्थ मॉनटरिंग की सुविधा पेश कर सकती है।