Google I/O 2024: बस कुछ देर बाद शुरू होगा गूगल का बड़ा इवेंट, कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग
इस इवेंट को पहले गूगल डेवलपर डे के नाम से जाना था। लेकिन कुछ समय बाद इसका नाम बदलकर Google I/O कर दिया गया। यह इवेंट 14 मई यानी आज रात साढ़े 10 बजे भारतीय समायनुसार शुरू होगा। इस इवेंट को गूगल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और Google I/O वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा। इस इवेंट को टेक दिग्गज के द्वारा हर साल यूएस में आयोजित किया जाता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल का Google I/O 2024 इवेंट मंगलवार 14 मई यानी आज होने जा रहा है। इस इवेंट में टेक दिग्गज कई बड़े प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है और कई बड़ी घोषणाएं भी करने वाला है। इस इवेंट में एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम को भी लॉन्च किया जाएगा। जिसको लेकर यूजर्स सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं। यहां बताने वाले हैं कि इस इवेंट को कैसे देख सकते हैं और इसकी टाइमिंग क्या है।
क्या होंगी घोषणाएं?
Google I/O 2024 इवेंट में प्रमुख तौर पर एंड्रॉइड 15 को पेश किया जाएगा। इस अपडेट को कई नए फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। अपडेट मिलने के बाद यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी दोनों ही मजबूत हो जाएगी। इसके अलावा, इवेंट में AI chatbot Gemini और पिक्सल फोल्ड को लेकर भी कुछ नई अनाउंसमेंट देखने को मिल सकती है।
कहां लाइव देखें इवेंट
इस इवेंट को टेक दिग्गज के द्वारा हर साल यूएस में आयोजित किया जाता है। इस इवेंट को पहले गूगल डेवलपर डे के नाम से जाना था। लेकिन कुछ समय बाद इसका नाम बदलकर Google I/O कर दिया गया। यह इवेंट 14 मई यानी आज रात 10:30 बजे भारतीय समायनुसार शुरू होगा। इस इवेंट को गूगल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और Google I/O वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा।
इन पर रहेगा फोकस
Android 15: जिस चीज का सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है वह गूगल का एंड्रॉइड 15 अपडेट है। इसको कई नए फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इसके दो डेवलपर प्रीव्यू पहले ही पेश किए जा चुके हैं। जिससे संकेत मिलता है कि अपडेट के मिलने के बाद एंड्रॉइड यूजर्स का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा।AI Updates: अपकमिंग इवेंट में जैमिनी सहित एआई से जुड़े कई अनाउंसमेंट किए जा सकते हैं। इवेंट में कंपनी गूगल असिस्टेंट के रिप्लेसमेंट के तौर पर जैमिनी को प्राइमरी असिस्टेंट के तौर पर पेश कर सकती है। इसके अलावा, सर्कल टू सर्च फीचर और नए एआई टूल भी पेश किए जा सकते हैं।Wear OS 5 और Android TV OS: Google I/O इवेंट के दौरान Wear OS 5 को भी अनवील करने की प्लानिंग कर रहा है। इसे मिलने के बाद स्मार्टवॉच यूजर्स का एक्सपीरियंस पहले के मुकाबले काफी हद तक बेहतर हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Google I/O 2024: Android 15 अपडेट को लेकर खत्म हो सकता यूजर्स का इंतजार, कंपनी कर सकती है ये बड़े एलान