Android डिवाइस पर रॉकेट की स्पीड से शेयर हो सकेंगी फाइल, Google ला रहा QR code वाला तगड़ा जुगाड़
गूगल एंड्रॉइड डिवाइस में क्विक शेयर के लिए क्यूआर कोड लाने पर काम कर रहा है। एंड्रॉइड यूजर्स के फोन में मिलने वाला क्विक शेयर बहुत बेहतर तरीके से काम नहीं करता। फीचर के साथ कई बार यूजर को फाइल-शेयरिंग फेल होने की परेशानी भी आती है। यही वजह है कि कंपनी इस परेशानी का समाधान क्यूआर कोड के रूप में देख रही है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल एंड्रॉइड डिवाइस में क्विक शेयर के लिए क्यूआर कोड लाने पर काम कर रहा है। मालूम हो कि क्विक शेयर फीचर वर्तमान में ब्लूटुथ के साथ काम करता है।
इस फीचर के साथ ब्लूटुथ एनेबल कर पास के डिवाइस के साथ फाइल शेयर की जाती है। इसी कड़ी में माना जा रहा है कि गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस काम को पहले से और ज्यादा आसान और कम समय लगने वाला बना रहा है।
कई बार फेल हो जाती है फाइल शेयरिंग
दरअसल, एंड्रॉइड यूजर्स के फोन में मिलने वाला क्विक शेयर बहुत बेहतर तरीके से काम नहीं करता। फीचर के साथ कई बार यूजर को फाइल-शेयरिंग फेल होने की परेशानी भी आती है।यही वजह है कि कंपनी इस परेशानी का समाधान क्यूआर कोड के रूप में देख रही है।
ये भी पढ़ेंः Android 15 Beta 2 तो हो चुका है रिलीज लेकिन कौन-से फोन में करें फीचर्स इस्तेमाल, यहां मिलेगा आपके सवाल का जवाब