Android 4.4 KitKat के लिए Google ने बंद किया Play Store का सपोर्ट, अगस्त से नहीं मिलेगा कोई अपडेट
Android 4.4 KitKat के लिए Google ने Play Store का सपोर्ट बंद कर दिया है। यह गूगल का दस साल पुराना मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है। गूगल के इस एंड्रॉइड वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन को अगस्त महीने से Google Play Store से जुड़े कोई नए फीचर और सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेंगे। गूगल ने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 4.4 KitKat को साल 2012 में रिलीज किया था।
By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Tue, 25 Jul 2023 03:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google समय-समय पर Play Store से Android सपोर्ट खत्म करता रहता है। खासकर उन डिवाइसेस से जो काफी पुराने वर्जन पर काम करते हैं। गूगल ने बताया है कि वह अगस्त से Google Android 4.4 किटकैट पर रन करने वाले एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए Play Store का सपोर्ट बंद कर रहा है।
दस साल पहले रिलीज किया था Android 4.4
गूगल ने एंड्रॉइड किटकैट को 2013 में लॉन्च किया गया था और यानी यह लगभग 10 साल पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम है। Google ने बताया है कि Android 4.4 किटकैट पर काफी कम स्मार्टफोन और टैबलेट चल रहे हैं। इनकी संख्या एक प्रतिशत के करीब है। Google Play Services अगस्त महीने से किटकैट का सपोर्ट नहीं करेगा।
गूगल किटकैट संस्करण चलाने वाले एंड्रॉइड डिवाइसों को अब Google Play Store से संबंधित अपडेट नहीं देगा। यानी ऐसे यूजर्स Play Services 23.30.99 पर अटके रहेंगे और उन्हें भविष्य में मिलने वाली सर्विस, अपडेट एंड्रॉइड किटकैट पर काम नहीं करेंगे।
Android वर्जन सपोर्ट Google Play Services सपोर्ट से अगल है। भले ही Google ने Android वर्जन (अपडेट और सिक्योरिटी फीचर) का समर्थन करना बंद कर दिया है। हालांकि इन फोन पर Google Play Services काम करता रहेगा।
Google Play सर्विस सपोर्ट को बंद करने का मतलब है कि गूगल ने इस ऑपरेटिक सिस्टम को मार्केट से बाहर कर दिया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नए फीचर और सिक्योरिटी के लिए गूगल का सपोर्ट नहीं मिलेगा।