App से यूजर अकाउंट डिलीट करना होगा अब आसान, Google Play Store पर आ गया ये तगड़ा फीचर
गूगल प्ले स्टोर पर नया फीचर ऐप्स को account deletion available बैज के साथ शोकेस करेगा। ऐप स्टोर लिस्टिंग में ऐसे ऐप्स को इस बैज के साथ आसानी से पहचाना जा सकेगा।यह नया फीचर गूगल की डेटा डिलीशन पॉलिसी का हिस्सा है। इस पॉलिसी के साथ ऐप्स को अब यह जरूरी होगा कि वे अकाउंट बनाने को लेकर डिलीट करने की टर्म्स और कंडीशन को लेकर क्लियर रहें।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए प्ले स्टोर पर एक नए फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
अब यूजर्स प्ले स्टोर पर ऐसे ऐप्स की आसानी से पहचान कर सकेंगे, जिनके साथ यूजर अकाउंट डिलीट करने की सुविधा मौजूद होगी।
ऐप के साथ नजर आएगा एक बैज
गूगल प्ले स्टोर पर नया फीचर ऐप्स को account deletion available बैज के साथ शोकेस करेगा। ऐप स्टोर लिस्टिंग में ऐसे ऐप्स को इस बैज के साथ आसानी से पहचाना जा सकेगा।यह नया फीचर गूगल की डेटा डिलीशन पॉलिसी का हिस्सा है। इस पॉलिसी के साथ ऐप्स को अब यह जरूरी होगा कि वे अकाउंट बनाने को लेकर डिलीट करने की टर्म्स और कंडीशन को लेकर क्लियर रहें।
ये भी पढ़ेंः Government App: सरकारी ऐप के नाम पर अब आपके साथ नहीं होगा धोखा, ऐसे कर पाएंगे चुटकियों में पहचान