Google Wallet ऐप में कर रहा है डिजिटल ड्राइवर लाइसेंस की टेस्टिंग, जानिए क्या है
Google अपनी Wallet ऐप में एक और नए फीचर डिजिटल ड्राइवर लाइसेंस की टेस्टिंग कर रहा है। इसकी जानकारी यूं तो कंपनी ने पहली दे दी थी लेकिन अब बीटा यूजर्स के लिए इस फीचर की शुरुआत हो गयी है।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 18 Dec 2022 01:18 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google एंड्रॉइड डिवाइस के लिए अपने Wallet ऐप में 'Digital Driver's License'की बीटा टेस्टिंग कर रहा है। सर्च इंजन कंपनी Google ने अपने सपोर्ट पेज के जरिये इसकी जानकारी दी है। गूगल के सपोर्ट पेज के अनुसार 'एंड्रॉइड 8.0 या उसके बाद के यूजर्स जो Google Play सेवा बीटा प्रोग्राम (विशेष रूप से 48.22 संस्करण) में हैं वही इसके योग्य हैं'।
कंपनी ने अमेरिका के मेरीलैंड में डिजिटल ड्राइवर लाईसेंस की बीटा टेस्टिंग भी शुरू कर दी है और स्टेट आईडी कार्ड पर अपना सपोर्ट देना भी शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्लूटूथ और नियर बाय डिवाइस ऑन करने के बाद, Google Wallet ऐप में कोई यूजर अपना नया कार्ड जोड़ेगा तो यूजर्स को ID Card के लिए इसमें नए विकल्प मिलेंगे। बता दें कि यह सुविधा फिलहाल सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Google Wallet की 'Add To Wallet' लिस्ट में ID Card भी पेमेंट कार्ड, ट्रांसिट पास, Loyality Card और गिफ्ट कार्ड के साथ लिस्ट हो जाएगा।
कैसे इस्तेमाल करें इस नए फीचर का
- सबसे पहले अपने Android फोन में Google Wallet ऐप को खोलें।
- इसके बाद स्क्रॉल कर नीचे आयें और ID या लाइसेंस को ढूंढें।
- इसके बाद ID या लाइसेंस पर टेप करें।
- इसके बाद अपनी ID पर दिया गया QR कोड को स्कैन करें।
- अब सभी डिटेल्स को ढंग से चेक करें।
- ऐप में अब आगे बढ़ने से पहले ऑथेंटिकेशन होगा।
- अंत में शेयर की गयी जानकारी पर ब्लू चेक के मार्क होने की प्रतीक्षा करें।
गूगल डिजिटल आईडी को लोकल मोड में सेव करता है यानि यह सिर्फ आपके फोन में ही सेव हो सकती है। इसे आप यहां देख कर डिलीट भी कर सकते हैं। इसे ऐसे चेक करें-
- सबसे पहले अपनी गूगल ऐप या myaccount.google.com पर जाएँ।
- इसके बाद पर्सनल इन्फो पर जाएँ।
- फिर डिजिटल आईडी पर जाएँ।
- इसके बाद मैनेज पर जाएँ।
- अब यहां डिलीट ऑप्शन से अपनी आईडी रिमूव कर सकते हैं।
यहां यह भी बता दें कि अगर कोई यूजर लगातार 30 दिनों से ज्यादा ऑफलाइन रहा तो वो अपनी डिजिटल आईडी को एक्सेस नहीं कर सकेगा।
यह फीचर सबसे पहले Google ने अपनी डेवलपर केंद्रित कॉन्फ्रेंस I/O के कीनोट के दौरान इस फीचर की घोषणा की थी। तब एक प्रस्तुति (presentation) की एक स्लाइड में यह बताया गया था कि इस फीचर की टेस्टिंग सबसे पहले अमेरिका के एक राज्य मैरीलैंड में ही होगी। यह भी पढ़ें- कभी था दो किलो वजन, आजकल स्क्रीन भी है फोल्डेबल... अब तक कितनी बदली मोबाइल फोन की दुनिया