एंड्रॉइड पर एक्टिव सिम कार्ड के बीच स्वैपिंग होगी अब और भी आसान, Android 14 में Google ला सकता है नया फीचर
Swapping Between Active SIM Cards Google जल्द ही एंड्रॉइड यूजर्स के लिए क्विक सेटिंग्स टाइल से सीधे सिम स्वैप करने का विकल्प ला सकता है। अब यह शुरुआत में डेटा इस्तेमाल के लिए सीमित हो सकता है। अभी फीचर का ऑफिशियल रोलआउट की डिटेल सामने नहीं आए है। हालांकि यह फीचर पहले एंड्रॉइड 14 QPR1 रिलीज के साथ आने वाली है जिसके बाद इसका स्टेबल वर्जन अपडेट जारी होगी।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 13 Oct 2023 10:10 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क। ट्रैवल के दौरान यूजर्स के लिए अलग सिम कार्ड पर स्विच करना एक आम बात है। फोन पर सिम कार्ड मोड बदलने के मौजूदा सेटअप को आगे और पीछे जाने में थोड़ा समय लगता है। Google एंड्रॉइड 14 के साथ एक फीचर पर काम कर रहा है जो इस प्रोसेस को तेज और आसान बना देगा। फिलहाल ये फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।
सिम कार्ड बदलने का ये है फिलहाल प्रोसेस
वर्तमान में, एंड्रॉइड पर दो सिम कार्ड के बीच स्विच करने के लिए यूजर्स को सेटिंग्स ऐप खोलने, नेटवर्क/इंटरनेट सेटिंग्स पर जाने, एक सिम चुनने और मोबाइल डेटा और अन्य सर्विस के लिए एक डिफॉल्ट सेट करना पड़ता है। ये प्रोसेस थोड़ा मुश्किल होता है। यदि आप खराब नेटवर्क क्षेत्र में हैं और आसानी से दो सिम के बीच स्विच करना चाहते हैं, तो अधिकांश एंड्रॉइड डिवाइस पर यह एक खराब अनुभव हो सकता है। अब, Google ने इश्यू ट्रैकर पर एक टिप्पणी में पुष्टि की है कि वह इस प्रक्रिया को आसान बना देगा।\ये भी पढ़ें: अब चैटिंग का मजा होगा दोगुना! WhatsApp ने पेश किया AI स्टिकर, इन स्टेप को फॉलो बनाएं खुद का Sticker
जल्द मिलेगी नई सुविधा
Google जल्द ही एंड्रॉइड यूजर्स के लिए क्विक सेटिंग्स टाइल से सीधे सिम स्वैप करने का विकल्प ला सकता है। अब, यह शुरुआत में डेटा इस्तेमाल के लिए सीमित हो सकता है। इसके बावजूद, फास्ट सेटिंग्स से डेटा के लिए एक्टिव सिम को बदलने की क्षमता यूजर्स के लिए चीजों को आसान और तेज बना देगी। अभी फीचर का ऑफिशियल रोलआउट की डिटेल सामने नहीं आए है। हालांकि, यह फीचर पहले एंड्रॉइड 14 QPR1 रिलीज के साथ आने वाली है, जिसके बाद इसका स्टेबल वर्जन अपडेट जारी होगी।ये भी पढ़ें: Google सर्च की जेनरेटिव AI सर्विस का इस्तेमाल कर बना सकेंगे इमेज, ड्राफ्ट लिखने में भी आएगा काम; जानें डिटेल