Android डिवाइस के लिए आ रहा Google का नया वेदर ऐप, नोटिफिकेशन में मिलेगी खराब मौसम की जानकारी
गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अलग-अलग ऐप्स की सुविधा देता है। वियर ओएस में वेदर चेक करने का अलग से ऐप में मिलता है लेकिन अभी स्मार्टफोन और टैबलेट में इस तरह की सुविधा नहीं मिलती है। (फोटो- जागरण)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 01 Jun 2023 07:49 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। टेक कंपनी गूगल अपने यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अलग- अलग प्लेटफॉर्म की सुविधा देती है। गूगल के जीमेल, ड्राइव, फोटोज, कॉन्टेक्ट्स जैसे प्लेटफॉर्म यूजर के काम को आसान बनाते हैं। हालांकि, अगर आप गूगल के एंड्रॉइड यूजर्स हैं तो एक बात आपने जरूर नोटिस की होगी कि आपके स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे डिवाइस में वेदर चेक करने की कोई ऐसी सर्विस नहीं मिलती।
वेदर से जुड़ी जानकारियों के लिए यूजर को गूगल सर्च के ऑप्शन पर आना पड़ता है। दरअसल ऐसा इसलिए है, क्योंकि गूगल स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए वेदर की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म की सुविधा नहीं देता है। इसी कड़ी में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही एक नया अपडेट मिल रहा है।
क्या एंड्रॉइड यूजर्स के लिए अलग से ऐप आ रहा है?
दरअसल गूगल के वियर ओएस में वेदर ऐप की सुविधा मिलती है, वहीं एंड्रॉइड स्मार्टफोन और टैबलेट को लेकर अभी तक कोई नया अपडेट नहीं था।
वियर ओएस के लिए वेदर ऐप को बीते साल ही रिलीज किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए स्मार्टफोन और टैबलेट में भी वेदर ऐप को लाने जा रहा है। गूगल क्लॉक ऐप के 7.5 वर्जन में वेदर ऐप को लेकर नई जानकारी मिली है।
कब आएगा एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए गूगल वेदर ऐप?
गूगल की ओर से नए ऐप को रिलीज करने की तारीख के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि नया गूगल वेदर ऐप एंड्रॉइड 14 अपडेट के साथ लाया जा सकता है।