डेस्कटॉप वेब वर्जन में मिलेगा Google Lens का सपोर्ट : रिपोर्ट
Google लेंस की मदद से आप बारकोड का इस्तेमाल करके किसी उत्पाद के बारे में जानकारी पा सकते हैं जैसे कि उसे कहां से खरीदा जा सकता है। साथ ही आप किसी संपर्क में फ़ोन नंबर या पता सेव कर सकते हैं।
By Saurabh VermaEdited By: Updated: Mon, 12 Apr 2021 04:06 PM (IST)
सैनफ्रांसिस्को, आइएएनएस। Google की तरफ से डेस्कटॉप वेब वर्जन के लिए Google Lens का सपोर्ट दिया जाएगा। मतलब यूजर्स डेस्कटॉप और टैबलेट पर Google Lens का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसकी मदद से यूजर Google फोटो के टेक्स्ट को पढ़ सकेंगे। ऐसे में यूजर्स को किसी भी फोटो या फिर अन्य किसी चीज के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद मिल मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक Google ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (OCR) के जरिए सुविधाजनक तरीके से टेक्स्ट कॉपी करने के लिए Google फ़ोटो के अंदर डेस्कटॉप वेब पर Lens ला रहा है।
Google Lens यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा Google का खुद का अपना ऐप होने के बावजूद यह इमेज सर्च, फोटो और सभी एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहेगा। Google लेंस की मदद से एक इमेज को शब्दों के साथ पेश किया जा सकेगा। मतलब उस इमेज की पूरी जानकारी आपके लिए टेक्स्ट में उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही उसकी तरह दिखने वाली अन्य इमेज को सर्च किया जा सकेगा। यूजर्स फोटो की जानकारी हासिल करने के साथ ही फोटो को एडिट कर पाएंगे। इसके अलावा जानकारी को शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार जानकारी को कॉपी कर पाएंगे।
क्रोम मोबाइल यूजर्स को मिलेगा Google Lens का सपोर्ट रिपोर्ट के आधार पर यह पहला मौका है, जब Google लेंस को मोबाइल के अलावा डेस्कटॉप वर्जन के लिए पेश किया गया है। एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर यह Google इमेज सर्च ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा। साथ ही Chrome मोबाइल आपको किसी भी इमेज की क्विक जानकारी उपलब्ध कराता है।
इन चीजों की मिलेगी जानकारी Google लेंस की मदद से आप बारकोड का इस्तेमाल करके किसी उत्पाद के बारे में जानकारी पा सकते हैं, जैसे कि उसे कहां से खरीदा जा सकता है। साथ ही आप किसी संपर्क में फ़ोन नंबर या पता सेव कर सकते हैं। इसके अलावा आप प्रजातियों और नस्लों के बारे में ज़्यादा जान सकते हैं।