Move to Jagran APP

Google One Lite Price: गूगल ने लॉन्च किया किफायती प्लान, जियो को टक्कर देने की है प्लानिंग

गूगल ने भारत में अपने क्लाउड स्टोरेज सर्विस Google One का किफायती प्लान लॉन्च कर दिया है। नए किफायती प्लान में कंपनी यूजर्स को 59 रुपये प्रति महीने की कीमत में 30 GB स्टोरेज ऑफर कर रहा है। क्लाउड स्टोरेज का यूज यूजर्स ऑनलाइन फोटो फाइल्स और दूसरा डेटा सेव करने के लिए कर सकते हैं। इस प्लान के साथ एआई फीचर्स नहीं मिलेंगे।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Wed, 11 Sep 2024 08:30 PM (IST)
Hero Image
गूगल वन का किफायती प्लान 59 रुपये प्रतिमाह पर लॉन्च हुआ।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google One ने भारत में लाइट प्लान लॉन्च कर दिया है। Google One टेक दिग्गज कंपनी गूगल की सब्सक्रिप्शन बेस्ड क्लाउड स्टोरेज सर्विस है। इसकी मदद से यूजर्स गूगल की सर्विसेज जैसे जीमेल, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज में अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस यूज कर सकते हैं। गूगल सभी यूजर्स को 15GB तक की फ्री स्टोरेज ऑफर करता है। वहीं, यूजर्स गूगल वन के जरिए 100GB, 200GB और 2TB की क्लाउड स्टोरेज यूज कर सकते हैं।

गूगल का किफायती प्लान

Google One Lite गूगल का किफायती प्लान है, जो यूजर्स को 30GB की क्लाउड स्टोरेज ऑफर करता है। यानी फ्री 15GB के साथ यह स्टोरेज बढ़कर 45GB हो जाती है। इस प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने 59 रुपये देने होंगे।

गूगल वन की खूबियां

स्टोरेज : फाइल और डेटा सेव करने के लिए गूगल क्लाउड में 30GB स्टोरेज मिलती है।

लिमिट शेयरिंग : गूगल वन के हायर प्लान की तरह लाइट प्लान में आप दूसरों के साथ स्टोरेज शेयर नहीं कर पाएंगे।

एआई फीचर्स : Lite प्लान में यूजर्स को किसी तरह के एआई फीचर्स नहीं मिलते हैं।

गूगल का Google One Lite प्लान धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है। संभव है कि जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Jio का लंबी वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, रोजाना खर्च 10 रुपये से भी कम

Google One Lite : कीमत

मंथली सब्सक्रिप्शन : 59 रुपये

एनुअल सब्सक्रिप्शन : 589 रुपये

फ्री ट्रायल : गूगल यूजर्स को एक महीने का फ्री ट्रायल दे रही है।

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Series में मिला है कैमरा कैप्चर बटन, कैसे करेगा काम; एपल इंटेलिजेंस के साथ मजेदार होगा इस्तेमाल