Queen Elizabeth Death: Google ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को ऐसे दी श्रद्धांजलि, लोगो में किया ये बदलाव
Queen Elizabeth Death Google ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को कंपनी के लोगो को फेड आउट करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। सामान्य रूप से अपनी कंपनी के रंगीन लोगो को सिर्फ ग्रे रंग के संस्करण में पेश कर दिया है। इसके अलावा Apple ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sun, 11 Sep 2022 09:35 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Queen Elizabeth Death: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद Google ने कंपनी के रंगीन दिखने वाले लोगो को सिर्फ ग्रे रंग के संस्करण में पेश करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। जबकि ब्रिटिश इतिहास में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले सम्राट के लिए दुनिया भर से संवेदनाएं आ रही हैं, Google ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है।
Sending our deepest condolences to the people of the UK and around the world mourning the passing of Queen Elizabeth II. Her steadfast leadership and public service have been a constant through many of our lifetimes. She will be missed.
— Sundar Pichai (@sundarpichai) September 8, 2022
यह बदलाव तब आया है जब अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्विटर पर महामहिम के प्रति अपनी संवेदना पोस्ट की। संभवत: Google की ओर से बोलते हुए, पिचाई ने ब्रिटिश राष्ट्राध्यक्ष के निधन की घोषणा पर "यूके के लोगों के प्रति संवेदना" और "दुनिया भर के" लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
पहले भी Google बदल चुकी है ग्रे रंग में अपना लोगो
गूगल ने पहली बार नहीं दी है इस तरह की श्रद्धांजलि। पारंपरिक तौर से रंगीन Google लोगो को अतीत में कई मौकों पर ग्रे-स्केल में पेश किया गया है।महारानी एलिजाबेथ पर आ सकता है Google Doodle
शुरुआत में कुछ चुनिंदा Android स्मार्टफ़ोन पर देखे जा सकने वाले डिस्कवर फ़ीड सहित अब सभी डिवाइस पर Google लोगो पूरी तरह से ग्रे रंग में परिवर्तित हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बड़ी घटना की वैश्विक पहुंच को देखते हुए कंपनी इससे अधिक भी कुछ कर सकती है। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को एक बड़ी श्रद्धांजलि बहुत जल्द पारंपरिक गूगल डूडल रूप में दे सकती है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि गूगल का ग्रे कलर में लोगो कितने समय तक चलेगा, लेकिन अधिकांश क्षेत्रों में यह निश्चित रूप से एक अस्थायी परिवर्तन होगा। हालाँकि गूगल यूनाइटेड किंगडम में महारानी एलिजाबेथ को दी गई अपनी इस श्रद्धांजलि का विस्तार भी कर सकती है।
Apple ने भी दी है महारानी एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि
Apple बेशक अपने iphone 14 series के लांच और फिर उसके प्रचार में काफी ज्यादा व्यस्त थी। लेकिन इसके बावजूद भी कंपनी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपनी वेबसाइट के होम पेज के जरिये श्रद्धांजलि अर्पित की।