Move to Jagran APP

Google Pay Diwali Offer: यूजर्स को मिलेगा 1001 रुपये तक का कैशबैक, बस करना होगा ये काम

Google Pay Diwali Offer गूगल पे ने दीवाली पर यूजर्स के लिए खास कैशबैक ऑफर लॉन्च किया है। इस कैंपेन के तहत गूगल पे यूजर्स 1001 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इस ऑफर के लिए यूजर्स को गूगल पर पर हम ट्रांजैक्शन पर लड्डू कलेक्ट करने होंगे। छह तरह के लड्डू कलेक्ट होने पर यूजर्स कैशबैक क्लैम कर सकते हैं।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Wed, 30 Oct 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
Google Pay पर 7 नवंबर तक कलेक्ट कर सकते हैं लड्डू
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली के मौके पर Google Pay ने यूजर्स के खास कैंपेन लॉन्च किया है। इसके तहत कंपनी यूजर्स को 1001 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रही है। इस कैंपेन में गूगल पे पर यूजर्स को हर ट्रांजैक्शन पर छह तरह के लड्डू मिलेंगे। इन्हें रिडीम कर यूजर्स कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। यहां हम आपको गूगल पे पर मिल रहे इस कैशबैक ऑफर के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Google Pay Diwali कैशबैक ऑफर

गूगल पे की ऑफिशियल साइट के मुताबिक, दीवाली कैंपेन के जरिए यूजर्स 1,001 रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। यूजर्स को 51 रुपये से 1,001 रुपये की रेंज में कैशबैक मिलेगा। इसके लिए यूजर्स कम से कम छह लड्डू कलेक्ट करने होंगे।

यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा ट्रांजैक्शन करके छह तरह के लड्डू कलेक्ट करने होंगे। इसके साथ ही यूजर्स अपने दोस्तों या परिवार वालों से लड्डू के लिए रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं। इस कैंपेन के लिए यूजर्स को क्वालिफाई करने के लिए 7 नवंबर तक का वक्त होगा।

कैसे मिलेंगे लड्डू

  • गूगल पे से स्कैन और मर्चेंट को यूपीआई पेमेंट करने पर (कम से कम 100 रुपये)
  • मोबाइल रिचार्ज या पोस्टपेड बिल पेमेंट (कम से कम 100 रुपये)
  • क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट (कम से कम 3,000 रुपये)
  • गिफ्ट कार्ड खरीदने पर (कम से कम 200 रुपये)
  • सभी ट्रांजैक्शन यूपीआई के जरिए होनी आवश्यक हैं।
इसके साथ ही, गूगल पे यूजर्स अपने दोस्त या फिर फैमिली मैंबर से एक बोनस लड्डू मांग सकते हैं। इस तरह सभी छह तरह के लड्डू कलेक्ट होने पर यूजर्स कैशबैंक क्लेम कर सकते हैं। हालांकि, गूगल पे से एक ही मर्चेंट या एक ही अकाउंट पर मल्टीपल पेमेंट पर यूजर्स को लड्डू नहीं मिलेंगे। इसके साथ ही गूगल पे से सोना, इन्श्योरेंस या अमेजन पे गिफ्ट कार्ड खरीदने पर भी लड्डू नहीं मिलेंगे।

रिवार्ड कैसे करें क्लेम

यूजर्स लड्डू के कलेक्शन को Google Pay ऐप पर आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें होम पर स्क्रॉल करके Offers & Rewards सेक्शन पर जाना है। यहां आपको Laddoos! ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां यूजर्स अपने अकाउंट में मौजूद लड्डू देख सकेंगे। ज्यादा से ज्यादा लड्डू कलेक्ट करने के लिए उन्हें मल्टीपल ट्रांजैक्शन करने होंगे। सभी लड्डू कलेक्ट होने पर यूजर्स Laddoos सेक्शन में Claim final reward ऑप्शन पर टैप कर Claim reward पर क्लिक करना होगा।

यह भी पढ़ें: Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स