Move to Jagran APP

Google ने अपने इन यूजर्स के लिए पेश किया ये कमाल का फीचर, क्या आप भी लिस्ट में हैं शामिल

टेक दिग्गज Google ने Google Photos में मैजिक इरेजर टूल और HDR वीडियो इफेक्ट जैसे फीचर्स जोड़े है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि AI से संचालित ‘मैजिक इरेजर’ टूल को Google One सब्सक्राइबर्स और सभी पिक्सेल यूजर्स के लिए रोल आउट कर रहा है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 24 Feb 2023 01:49 PM (IST)
Hero Image
Google added new updated features for google photos, these users will get the benefits
नई दिल्ली, टेक डेस्क। जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में गूगल का बहुत बड़ा यूजर बेस है और लाखों लोग इसके अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करता है। अपने यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए यह नए-नए अपडेट जोड़ता रहता है। ऐसा ही कुछ अपडेट कंपनी ने अपने Google Photos में किए है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Google Photos ने अपने यूजर्स के लिए एक नया टूल जोड़ा है, जो आपको वस्तुओं और लोगों को फ़ोटो में एडिट करने में मदद करेगा। इसे मैजिक इरेजर कहा जा रहा है। बता दें कि यह कंपनी का मशीन लर्निंग और AI- आधारित फोटो एडिटिंग फीचर है।

किन यूजर्स को मिलेगा नया फीचर

Google photos का ये नया फीचर सभी Google One ग्राहकों को मिलेगा। बता दें कि यह सुविधा पहले केवल Pixel 7 और Pixel 6 सीरीज के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध थी।अब यह फीचर Google One के एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है। इतना ही नहीं यह सुविधा सभी प्लान के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी का कहना है कि Pixel 5a और पहले के Pixel मॉडल के मालिक भी बिना किसी सब्सक्रिप्शन के Google Photos में मैजिक इरेजर का सपोर्ट पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- YouTube पर बनाएं खुद का रेडियो चैनल, बस कुछ स्टेप्स को फॉलो कर हो जाएगा काम

AI कंप्यूटिंग पर आधारित है टूल

Google का मैजिक इरेजर फीचर मशीन लर्निंग और AI कंप्यूटिंग पर निर्भर करता है, जो कि Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel 6 और Pixel 6 Pro स्मार्टफोन के ऑन-डिवाइस पर किया जाता है। यूजर्स अपनी तस्वीरों से लोगो या वस्तुओं को टैप करके, सर्कल करके या ब्रशिंग करके हटा सकते हैं।

एचडीआर वीडियो इफेक्ट

इसके अलावा कंपनी iOS और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर गूगल फोटोज में HDR वीडियो इफेक्ट और नए कोलाज स्टाइल भी ला रही है। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह Google One सब्सक्राइबर्स के लिए एक एचडीआर इफेक्ट रोल आउट करेगी। Google Photos पर इमेज के लिए एचडीआर प्रभाव की तरह यूजर अब वीडियो पर चमक और कंट्रास्ट में सुधार कर सकेंगे।

यह सुविधा, मैजिक इरेजर टूल की तरह, बिना Google One सब्सक्रिप्शन के पुराने पिक्सेल मॉडल के लिए भी उपलब्ध होगी। Google ने यह भी खुलासा किया है कि Google One ग्राहक और पिक्सेल के मालिक जल्द ही Google Photos ऐप पर कोलाज एडिटर स्टाइल के एक नए सेट को एक्सेस करेंगे।

यह भी पढ़ें- Amazon ने Alexa में जोड़ा नया फीचर, अब पुरूषों की आवाज में करेगी बात