Move to Jagran APP

Google Pixel 3 और Pixel 3 XL को इस तरह करें अमेजन से प्री-बुक, पढ़ें ऑफर डिटेल्स

इन दोनों फोन्स को कुछ चुनिंदा मार्केट्स में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ये दोनों फोन्स एंड्रॉइड 9.0 पाई के साथ पेश किए गए हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 11 Oct 2018 09:14 AM (IST)
Google Pixel 3 और Pixel 3 XL को इस तरह करें अमेजन से प्री-बुक, पढ़ें ऑफर डिटेल्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। गूगल ने आखिरकार अपना Pixel 3 और Pixel 3 XL स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इन्हें अगले महीने भारत में पेश किया जाएगा। इन दोनों फोन्स को कुछ चुनिंदा मार्केट्स में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ये दोनों फोन्स एंड्रॉइड 9.0 पाई के साथ पेश किए गए हैं। इन्हें 71,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। यहां हम आपको इन फोन्स पर उपलब्ध ऑफर्स, डील्स और इनकी कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं। इसके अलावा अमेजन पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के तहत शाओमी Mi A2 को 2,500 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद जा सकता है।

Google Pixel 3 और Pixel 3 XL की कीमत और उपलब्धता:

Google Pixel 3 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 71,000 रुपये में और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 80,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Pixel 3 XL के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 83,000 रुपये में और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 92,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इन्हें व्हाइट, जस्ट ब्लैक और नॉट पिंक कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इन्हें 11 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। वहीं, इनकी सेल 1 नवंबर से शुरू होगी।

Google Pixel 3 के ऑफर्स:

Pixel 3 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ 2658 रुपये की प्रति महीने की ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा HDFC बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही PhonePe यूजर्स को पेमेंट करने पर 10 फीसद का कैशबैक भी दिया जाएगा। एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 फीसद का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही 199 रुपये अतिरिक्त पेमेंट करने पर 50 फीसद का बायबैक दिया जाएगा। इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3945 रुपये की प्रति महीने की ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा।

Google Pixel 3 XL के ऑफर्स:

Pixel 3 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ 4612 रुपये की प्रति महीने की ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा HDFC बैंक के डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 5112 रुपये की प्रति महीने की ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। इसके अतिरिक्त सभी ऑफर्स समान हैं।

Mi A2 की कीमत और ऑफर्स:

इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसे 14,999 रुपये में खरीद जा सकेगा। इस फोन का पेमेंट अमेजन पे बैलेंस से करने पर 10 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। साथ ही वोडाफोन और आइडिया यूजर्स को 360 जीबी तक अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। 6000 रुपये की कीमत की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी दी जाएओगी। इसके अलावा SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगी। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को 13,150 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

Google+ अकाउंट करना चाहते हैं Delete तो इन 7 स्टेप्स को करें फॉलो

फ्लिपकार्ट और अमेजन सेल में आधार से मिलेगा 60000 रु तक का क्रेडिट

25MP फ्रंट कैमरा और 6 जीबी रैम के साथ Oppo K1 लॉन्च, हॉनर के इस फोन से होगा मुकाबला