Move to Jagran APP

Google Pixel 3 Lite सीरीज की वीडियो लॉन्च से पहले हुई लीक, देखें कैसा होगा फोन

Pixel 3 Lite सीरीज में ऑडियो पोर्ट का होना यूजर्स के लिए काफी अच्छा है। क्योंकि यूजर्स इस फोन के साथ अपने मौजूदा 3.5mm जैक हेडफोन्स का इस्तेमाल कर पाएंगे

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 18 Jan 2019 01:07 PM (IST)
Google Pixel 3 Lite सीरीज की वीडियो लॉन्च से पहले हुई लीक, देखें कैसा होगा फोन
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Google इस वर्ष अपने नए स्मार्टफोन्स पेश करने की तैयारियों में जुटा हुआ है। खबरों की मानें तो इस वर्ष कंपनी Pixel 3 Lite और Pixel 3 XL Lite लॉन्च कर सकता है। इस फोन के रेंडर लीक और लाइव फोटोज इससे पहले लीक हुए थे। लेकिन अब एक नई वीडियो सामने आई है जिसमें Pixel 3 Lite का प्री-प्रोडक्शन दिखाया गया है। यह वीडियो टेक ब्लॉग Andro News के माध्यम से सामने आया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि फोन में 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। जबकि Pixel 2 और Pixel 3 सीरीज में USB Type-C port के लिए इसे हटा दिया गया था।

जानें Pixel 3 Lite और Pixel 3 XL Lite की डिटेल्स:

Pixel 3 Lite सीरीज में ऑडियो पोर्ट का होना यूजर्स के लिए काफी अच्छा है। क्योंकि यूजर्स इस फोन के साथ अपने मौजूदा 3.5mm जैक हेडफोन्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। वीडियो में दिखाया गया है कि फोन का बैक पैनल प्लास्टिक से बना है। लीक्ड जानकारी के मुताबिक, फोन में 5.56 इंच का full HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2160 है। वहीं, आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन में स्नैपड्रैगन 670 चिपसेट, एड्रेनो 615 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज भी दी जा सकती है।

वीडियो साभार: Andro News

कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में सिंगल कैमरा के साथ ही हाई-क्वालिटी शॉट्स लिए जा सकेंगे। फोन में 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिए जाने की उम्मीद है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन को एंड्रॉइड पाई का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा 2915 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इन दोनों फोन्स को कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि इसे Google I/0 2019 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

लॉन्च से पहले Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 की डिजाइन डिटेल हुई लीक, पढ़ें डिटेल्स

Xiaomi Mi Mix 3 5G और Mi 9 को MWC 2019 में किया जा सकता है पेश, कंपनी ने भेजे इनवाइट

Flipkart Republic Day Sale: आसुस के इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा 8000 रुपये तक का डिस्काउंट