₹83,000 के Pixel 3 XL को ₹34,000 से कम कीमत में खरीदने का मौका
अगर आप Google Pixel 3 XL को ज्यादा कीमत के चलते नहीं खरीद पा रहे हैं तो Flipkart पर धमाकेदार ऑफर पेश किया गया है जिसके तहत इस फोन पर 28000 रुपये का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 29 May 2019 09:03 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Pixel 3 XL सिंगल रियर कैमरा के साथ सबसे दमदार स्मार्टफोन बनकर उभर रहा है। इस फोन को 83,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया था। यह कीमत इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। अगर आप इस फोन को ज्यादा कीमत के चलते नहीं खरीद पा रहे हैं तो Flipkart पर धमाकेदार ऑफर पेश किया गया है जिसके तहत इस फोन पर 28,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट स्टॉक खत्म होने तक रहेगा।
जानें Google Pixel 3 XL की नई कीमत: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 83,000 रुपये है जिसे 28,001 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 54,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 92,000 रुपये है जिसे अब 65,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन पर 26,001 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन्स पर 21,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर पूरा एक्सचेंज ऑफर लेने में यूजर्स कामयाब हो जाते हैं तो उन्हें 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 33,999 रुपये और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये में मिल सकता है।
Google Pixel 3 XL के फीचर्स: इस फोन को बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन कहा जा सकता है। सबसे अहम बात यह है कि जहां कंपनियां दो, तीन और चार कैमरा के साथ फोन लॉन्च कर रही हैं। वहीं, गूगल ने 12.2 मेगापिक्सल के सिंगल कैमरा के साथ सभी को पछाड़ दिया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का क्यूएचडी प्लस OLED स्क्रीन मौजूद है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 है। साथ ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम भी दी गई है।
OnePlus 6T को यूजर्स द्वारा बेहद पसंद किया गया है। प्रीमियम सेगमेंट में आने वाले यह चर्चित स्मार्टफोनहै। अगर आप इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12.2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल पिक्सल तकनीक से लैस है। साथ ही ड्यूल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसमें 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर मौजूद हैं। इसका एक सेंसर वाइड-एंगल है तो दूसरा टेलिफोटो कैमरा। फोन को पावर देने के लिए 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है।
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Pixel सीरीज के हैंडसेट अच्छा विकल्प हैं। Google Pixel 3 XL या Google Pixel 3खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन लिंक्स पर क्लिक करें।यह भी पढ़ें:
Vivo Y17 की कीमत भारत में हुई ₹2,000 कम, जानें अब कितने में मिलेगा फोनOppo Reno Z ड्यूल कैमरा और स्नैपड्रैगन 710 के साथ लॉन्च, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्सHonor Days Sale: ₹9,000 सस्ते में खरीदे जा सकेंगे Honor के ये स्मार्टफोन्स लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप