Move to Jagran APP

Google Pixel 4 और Pixel 4 XL इस वर्ष के अंत में होंगे लॉन्च! कोडनेम आए सामने

एक नई रिपोर्ट में आने वाले स्मार्टफोन्स Pixel 4 और Pixel 4 XL के कोडनेम की जानकारी दी गई है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 12 Apr 2019 04:37 PM (IST)
Google Pixel 4 और Pixel 4 XL इस वर्ष के अंत में होंगे लॉन्च! कोडनेम आए सामने
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Google के अपकमिंग प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को इस वर्ष के आखिरी में लॉन्च किया सकता है। एक नई रिपोर्ट में आने वाले स्मार्टफोन्स Pixel 4 और Pixel 4 XL के कोडनेम की जानकारी दी गई है। इन कोडनेम्स से कंपनी के तीसरे डिवाइस के संकेत भी मिले हैं। वहीं, इससे पहले पिक्सल सीरीज के छोटे वेरिएंट यानी Pixel 3A की डिटेल्स भी लीक हुई थीं। 9To5Google की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक इंटरनल फाइल से दो नए पिक्सल फोन्स के कोडनेम की जानकारी मिली है। ये कोडनेम कोरल और नीडलफिश है। वहीं, इसमें एक और कोडनेम सामने आया है जो फ्लेम है। इससे पता चलता है कि कंपनी किसी तीसरे फोन पर भी काम कर रही है। माना जा रहा है कि कोरल Pixel 4 का कोडनेम और फ्लेम Pixel 4 XL का कोडनेम है। 

फोटो साभार: 9To5Google

जानें कोडनेम की डिटेल्स:

इससे पहले भी एक लीक सामने आया था जिसके तहत गूगल कोरल की बात कही गई थी। इस फोन में  स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दी गई होगी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह प्रोसेसर Pixel 4 में दिया जाएगा। वहीं, अगर नीडलफिश कोडनेम की बात करें तो गूगल हर तरह के प्रोडक्टस डिजाइन करता है ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि यह कोडनेम किसी फोन का होगा या किसी अन्य डिवाइस का। खबरों के मुताबिक, Pixel 4 सीरीज इस वर्ष की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, वहीं, Pixel 3A और Pixel 4 3A XL भी जल्द लॉन्च किए जा सकते हैं।

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो Pixel सीरीज के हैंडसेट अच्छा विकल्प हैं। अगर आप Pixel 4 सीरीज के लॉन्च का इंतजार नहीं करना चाहते और Google Pixel 3 XL या Google Pixel 3 खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इन लिंक्स पर क्लिक करें।

Google Pixel 3A और 3A XL की डिटेल्स:

इन दोनों फोन्स को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर बोनिटो (Bonito) और सर्गो (Sargo) पर कोडनेम के साथ के लिस्ट किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों नामों को Android Q Beta के रिलीज के साथ भी देखा गया था। इन दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स में नॉच फीचर नहीं दिया जा सकता है।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

यह भी पढ़ें:

BSNL मोबाइल ऐप WhatsApp को देगी टक्कर, चैटिंग समेत विज्ञापन देखने के मिलेंगे Rewards

Realme Yo Days Sale का आज आखिरी दिन, Rs 1 में बैगपैक और कई ऑफर्स

Amazon Fab Phones Fest: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा ₹ 20500 तक का ऑफर