Google Pixel 7 में हो रही ये बड़ी समस्या, स्मार्टफोन कैमरा को प्रभावित कर रहा है बग
हाल ही में कई Google pixel 7 यूजर्स ने अपने फोन में वीडियो कॉलिंग के समय क्वालिटी से जुड़ी समस्या की जानकारी दी है। ये समस्या Pixel 7 के कैमरा में मिल रहे बग के कारण हो रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 14 Jan 2023 12:16 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल का भारत में एक बड़ा यूजर बेस है। देश में हजारों लोग इसकी सर्विसेस को इस्तेमाल करते हैं। कंपनी के स्मार्टफोन ऐपल के आईफोन को टक्कर देने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में भारतीय इसके स्मार्टफोन सीरीज को काफी पसंद करते हैं। लेकिन Pixel 7 के यूजर्स ने वीडियो कॉलिंग के दौरान वीडियो क्वीलिटी को लेकर कुछ समस्याएं हो रही हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
हो रही है ये समस्या
बता दें कि पिछले साल यानी अक्टूबर 2022 में कंपनी ने अपनी प्लैगशिप सीरीज Google Pixel 7 को लॉन्च किया था। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Google Pixel 7 और Google 7 Pro शामिल है। इन फोन के यूजर्स को लॉन्च के बाद से कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, हालांकि ये समस्याएं उतनी बड़ी नहीं थीं। मगर अब कैमरा की एक नई समस्या Google Pixel 7 के यूजर्स को परेशान कर रही है, जो एक बग से होने वाली सॉफ्टवेयर समस्या हो सकती है। कई यूजर्स ने शिकायत की है कि Google मीट सहित अन्य ऐप में वीडियो कॉल के दौरान इमेज क्वालिटी में गिरावट देखी गई है।आइये जानते हैं कि यह बग यूजर्स को कैसे प्रभावित कर रहा है।
यह भी पढ़ें- Airtel 5G सर्विस की लिस्ट में जुड़े दो नए राज्य, अब झारखंड और बिहार में भी मिलेगी धांसू इंटरनेट स्पीड