Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PIxel 7a की सुरक्षा होगी और भी मजबूत, बेहतर सिक्योरिटी फीचर के साथ आएगा Google का नया फोन

Google अपने नए स्मार्टफोन Pixel 7a को लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फोन कंपनी के सालाना इवेंट में किया जाएगा। बता दें कि ये फोन पिक्सल 7 सीरीज का हिस्सा है। इस फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन सामने आ गए है। इसमें फेस अनलॉक फीचर जोड़ा जाएगा।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 22 Apr 2023 08:36 AM (IST)
Hero Image
Face unlock feature may added in pixel 7a

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google अपने सालाना इवेंट Google I/O को होस्ट करने की तैयारी में है। ये इवेंट 10 मई को आयोजित किया जाएगा। उम्मीद है कि Google इस इवेंट में कुछ स्मार्टफोन लॉन्च करेगा, जिसमें Pixel Fold और Pixel 7a हैंडसेट शामिल हैं।

बता दें कि Pixel Fold टेक दिग्गज का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होने वाला है, Pixel 7a के Pixel 6a को सफल बनाने और पिछले साल लॉन्च हुई Pixel 7 सीरीज का विस्तार करने के लिए लॉन्च किया गया है। कई लीक और रिपोर्ट ने आने वाले पिक्सेल डिवाइस के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स को बताया गया है।

बेहतर सिक्योरिटी फीचर्स

जानकारी मिली है कि गूगल अपने नए पिक्सल फोन में फेस अनलॉक फीचर पेश किया, जो इसे इसके सक्सेसर से बेहतर बनाएगा। इसकी जानकारी एक टिपस्टर के माध्यम से मिली है। टिपस्टर SnoopyTech (@snoopytech) द्वारा एक ट्वीट में साझा किए गए स्क्रीनग्रेब्स के अनुसार, Google Pixel 7a में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर के साथ आने की उम्मीद है।

बता दें कि Pixel 7 और Pixel 7 Pro डिवाइस में भी फेस अनलॉक फीचर है। पिछली रिपोर्ट्स बताती हैं कि Pixel 7a में वही G2 Tensor चिपसेट होने की उम्मीद है, जो 7-सीरीज के फोन में इस्तेमाल किया गया था।

कितनी हो सकती है कीमत?

Google Pixel 7a की यूएस में कीमत 499 डॉलर लगभग 40,900 रुपये होने की भी संभावना है, जो कि पिछले साल आए अपने सक्सेसर Google Pixel 6a की तुलना में 50 डॉलर यानी लगभग 4,100 रुपये अधिक है। Pixel 7a में दूसरी पीढ़ी की Tensor चिप होने की संभावना है, जिसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।

Google Pixel 7a के संभावित फीचर्स

Google Pixel 7a को चारकोल, स्नो, सी (हल्का नीला) और कोरल रंग विकल्पों में पेश किया जा सकता है। इस फोन के 64MP के सोनी IMX787 प्राइमरी सेंसर और 12MP के अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आने की भी संभावना है। यह 5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। बता दें कि फोन को Google I/O इवेंट के दौरान 10 मई को पेश किए जाने की उम्मीद है, लॉन्च के तुरंत बाद फोन की सेल शुरू हो जाएगी।