90Hz डिस्प्ले के साथ जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है ये Google Pixel फोन, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
Google ने बीते साल अपनी पिक्सल 7 सीरीज के दो स्मार्टफोन Pixel 7 और 7 Pro को लॉन्च किया। अब कंपनी इसी सीरीज के नए स्मार्टफोन Pixel 7a के लॉन्च की तैयारी में है। हाल ही में इससे जुड़े कुछ स्पेसिफिकेशंस लीक हुए है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 04 Jan 2023 06:53 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल ने अपने कस्टमर्स के लिए नया पिक्सल फोन लाने की तैयारी में है। बता दें कि कंपनी ने बीते साल तीन फोन - Pixel 6a, Pixel 7 और Pixel 7 Pro लॉन्च किए हैं। अब Google Pixel 7a के लिए कमर कस रहा है।बताया जा रहा है कि Google Pixel 7a को इस साल में कुछ समय बाद लॉन्च किया जाएगा। लेकिन फोन से जुड़ें बहुत से स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए है तो आइये इनके बारे में जानते हैं।
लीक में सामने आए फीचर्स
एक नई लीक सामने आई है,जिसमें पिक्सल 7a से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में pixel 7 के डिजाइन और डिस्प्ले से जुड़े कुछ फीचर्स सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि Pixel 7a, Pixel 7 के समान डिजाइन के साथ आएगा। इसके अलावा लीक के अनुसार इनके डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस भी समान होंगे।
यह भी पढ़ें -क्या Google की छुट्टी कर देगा ChatGPT? बचा पाएंगे मोटी रकम, नया चैटबॉट होगा मददगार
Google Pixel 7a के संभावित स्पेसिफिकेशंस
Google Pixel 7a से जुड़ा एक हैंड्स-ऑन लीक सामने आया है, जो फोन के पिछले हिस्से के साथ-साथ डिस्प्ले को भी दिखा रहा है। इस डिजाइन से आप पता नहीं कर पाएंगे कि फोन Pixel 7 है या Pixel 7a, क्योंकि इस वीडियो में दिखाया गया डिजाइन काफी हद तक एक जैसा है