Google Pixel 7a में मिलेगा ये स्टोरेज ऑप्शन, ऑनलइन सामने आए ये फीचर्स
Google अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि इसके नए फोन को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इस फोन के कुछ फीचर्स के सामने आएं है जिसमें स्टोरेज और कलर ऑप्शन की जानकारी मिली है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 06 Apr 2023 11:44 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। गूगल के प्रोडक्ट भारतीयों द्वारा काफी उपयोग किया जाता है। पिक्सल फोन भी उसी में से एक है। उम्मीद की जा रही है कि Google अपनी Pixel 7 सीरीज को एक नए मिड-रेंज स्मार्टफोन, Pixel 7a के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगा।
बताया जा रहा है कि टेक दिग्गज आगामी पिक्सेल फोन को अपने वार्षिक डेवलपर सम्मेलन, Google I / O 2023 इवेंट में लॉन्च कर सकता है, जो 10 मई को होने वाला है। इसके अलावा कंपनी Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य डिवाइस के बारे में भी कुछ प्रमुख डिटेल पेश करेगी।
Pixel Fold भी हो सकता है लॉन्च
Google द्वारा Pixel 7a स्मार्टफोन के साथ आने वाले Pixel Fold को भी टीज करने की संभावना है। पारस गुगलानी नाम के एक टिप्सटर ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे आने वाले स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई हैं। हालाँकि, Google ने अभी तक Pixel 7a के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।Google Pixel 7a में क्या हो सकता है खास ?
टिपस्टर के मुताबिक Google Pixel 7a के पांच अलग-अलग कलर विकल्पों में आने की संभावना है। इसमें दीनुगुआन ब्लैक, क्रिस्पी केल, मेयो क्रीम, टाइड ऑरेंज और वाइब्रेंट उबे शामिल हैं। आगामी स्मार्टफोन में 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलने की संभावना है। बता दें कि पिछले साल के Pixel 6a को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया था।