Google Pixel 7a में मिलेगा कैमरा अपग्रेड और वायरलेस चार्जिंग, यहां जानें संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Google ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन्स Pixel 7 सीरीज- Pixel 7 और Pixel 7 Pro को लॉन्च किया है। अब अपनी इस सीरीज का विस्तार करते हुए अपने नए फोन को लॉन्च करने जा रहा है। इसे Pixel 7a नाम दिया जा सकता है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 03:26 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google अपनी Pixel 7 सीरीज के विस्तार पर काम कर रहा है। स्मार्टफोन को वर्तमान में 'लिंक्स' कोडनेम दिया गया है, उम्मीद है कि इसे Google Pixel 7a कहा जाएगा। ये डिवाइस सस्ती होगी और कहा जा रहा है कि यह 2023 में लॉन्च हो सकती है।
Google Pixel 7a के संभावित स्पेसिफिकेशंस
Google की 9to5 रिपोर्ट में कहा गया है कि Pixel 7a को अपने पूर्ववर्ती की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड मिल सकता है। बताया जा रहा है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें 50MP सेंसर, 64MP टेलीफोटो सेंसर और 13MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर शामिल होगा। रिपोर्ट के अनुसार, आगामी Google स्मार्टफोन कंपनी के अपने Google Tensor G2 चिपसेट के साथ आ सकता है, जिसे Pixel 7 और Pixel 7 Pro में भी देखा गया था।
इसके अलावा, फोन के 5W चार्जिंग स्पीड सपोर्ट के साथ वायरलेस चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। फोन को "P9222" चिप के साथ पेश किया जा सकता है, जो एक वायरलेस पावर रिसीवर है। हालांकि, अब तक इसका कोई आधिकारिक लॉन्च डेट नहीं बताया गया है।यह भी पढ़ें- WhatsApp Hidden Features: इन फीचर्स से बेहतर बनाएं मैसेजिंग एक्सपीरियंस, यहां जानें डिटेल