Google Pixel 7a vs Pixel 7: फीचर्स के मामले में एक जैसे लेकिन कीमत में अंतर, किसे खरीदना है फायदे का सौदा?
Google Pixel 7a vs Pixel 7 Google ने अपने I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में Pixel 7a स्मार्टफोन लॉन्च किया है। आज हम आपको Google Pixel 7a और Pixel 7 के बीच तुलना करके बताने वाले हैं कि इन दोनों फोन में कौन सा फोन बेहतर ऑप्शन हैं। (फोटो जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Fri, 12 May 2023 04:43 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google ने अपने I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस में Pixel 7a स्मार्टफोन लॉन्च किया। यह Google की फ्लैगशिप Pixel 7 सीरीज की किफायती पेशकश है। नया Pixel स्मार्टफोन OLED डिस्प्ले, 64MP डुअल कैमरा, ढेर सारे कैमरा फीचर्स, 24 घंटे की बैटरी जैसे कई दमदार फीचर्स के साथ आता है।
Google Pixel 7a, Pixel 7 लाइनअप का किफायती वेरिएंट हो सकता है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन्स पर करीब से नज़र डालने पर दोनों फोन के बीच ज्यादा अंतर नहीं दिखेगा। यदि आप Pixel 7a और Pixel 7 के बीच आप कंफ्यूज हैं तो हमने आपके खरीदारी के निर्णय में मदद करने के लिए दोनों फोन के बीच परफॉरमेंस और कीमत को लेकर तुलना की है।
Google Pixel 7a vs Pixel 7: डिजाइन, बिल्ड और डिस्प्ले
Pixel 7a और Pixel 7 के बीच बहुत अधिक कॉस्मेटिक अंतर नहीं हैं। दोनों एक जैसे दिखते हैं, लेकिन Pixel 7a एक 'A' सीरीज का स्मार्टफोन है तो ये गिलास डिजाइन के साथ आता है। Pixel 7a पर आपको गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा मिलती है, जबकि Pixel 7 में गोरिल्ला ग्लास विक्टस है।
Pixel 7a की IP67 रेटिंग है, जबकि Pixel 7 की IP68 रेटिंग है। Pixel 7a में 6.1 इंच का OLED है, जबकि Pixel 7 में 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले है, वह भी OLED है। दोनों का FHD+ रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। Pixel 7a के बेजल्स Pixel 7 की तुलना में थोड़े मोटे हैं।