लॉन्च से पहले सामने आई Google Pixel 8a की पहली तस्वीर, डिजाइन और फीचर जान करेगा खरीदने का मन
Google Pixel 8A Design Google Pixel 8 सीरीज के लॉन्च से पहले Google Pixel 8a की लाइव इमेज वेब पर सामने आ गई है। नई रिपोर्ट की माने तो इस फोन को नई डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। Google Pixel 8a का डिजाइन Pixel 8 सीरीज से मिलता जुलता होगा। Google के आगामी A-सीरीज स्मार्टफोन में सेंटर्ड पंच होल नॉच डिस्प्ले होगा।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 23 Sep 2023 06:00 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google ने, इस साल की शुरुआत में, Google I/O में अपनी नया मिड-रेंज फोन Google Pixel 7a की घोषणा की। कंपनी अब Google Pixel 8 सीरीज के लॉन्च के लिए तैयारी कर रही है जो 4 अक्टूबर को होने वाली है।
Google Pixel 8 सीरीज के लॉन्च से पहले Google Pixel 8a की लाइव इमेज वेब पर सामने आ गई है। नई रिपोर्ट की माने तो इस फोन को नई डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। Google Pixel 8a का डिजाइन Pixel 8 सीरीज से मिलता जुलता होगा।
Google Pixel 8A की स्पेसिफिकेशन
Google के आगामी A-सीरीज स्मार्टफोन में सेंटर्ड पंच होल नॉच डिस्प्ले होगा। Google Pixel 6a और Pixel 7a के समान, आगामी Pixel 8a में एक वाइजर के आकार का कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें एक डुअल-रियर कैमरा सेटअप होगा।ये भी पढ़ें: Google Pixel 8a: धांसू कैमरा और पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ आएगा ये फोन, जानें कीमत और खूबियां
Pixel 8a की लीक हुई लाइव इमेज डिवाइस के बाएं और दाएं किनारे को भी दिखाती हैं जो पुष्टि करती हैं कि पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दाएं किनारे पर रहेंगे। हालांकि, सिम-कार्ड ट्रे राइट साइड होगा। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 के साथ प्री-लोडेड आएगा।