Move to Jagran APP

Google Pixel 8 सीरीज इस नए कलर ऑप्शन में की जाएगी पेश, X पर शेयर किया गया टीजर वीडियो

इस बात की जानकारी Google के द्वारा अपने आधिकारिक X हैंडल पर दी गई है। साझा किए गए वीडियो में एक टैगलाइन भी देखी जा सकती है जो Fresh year और fresh drop है। यानी इससे संकेत मिलता है कि कंपनी इस सीरीज को एक नए कलर वेरिएंट में लेकर आने वाली है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Sat, 20 Jan 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
नए कलर में पेश की जाएगी Google Pixel 8 सीरीज
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google ने पिछले साल अक्टूबर 2023 में Pixel 8 सीरीज को पेश किया था। इस सीरीज को उस समय ओब्सीडियन, हेजल और रोज कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था और प्रो मॉडल की एंट्री ओब्सीडियन, पोर्सिलेन और बे रंगों में हुई थी। लेकिन अब गूगल ने इस सीरीज में एक और नया कलर वेरिएंट जोड़ने की जानकारी दी है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

नए कलर में आएगी Pixel 8 सीरीज

इस बात की जानकारी कंपनी के द्वारा अपने आधिकारिक X हैंडल पर दी गई है। साझा किए गए वीडियो में एक टैगलाइन भी देखी जा सकती है जो “Fresh year, fresh drop है। यानी इससे संकेत मिलता है कि कंपनी इस सीरीज को एक नए कलर वेरिएंट में लेकर आने वाली है।

टीजर से पता चलता है गूगल पिक्सल 8 सीरीज में नए कलर ऑप्शन के तौर पर Mint Green जोड़ा जाएगा। गूगल ने इस टीजर के साथ कुछ बाइनरी संख्याएं भी शेयर की हैं। बता दें इसे नए कलर के साथ 25 जनवरी 2024 को पेश किया जाएगा।

Google Pixel 8 pro स्पेसिफिकेशन

गूगल पिक्सल 8 प्रो सीरीज के प्रो मॉडल में परफॉर्मेंस के लिए Tensor G3 चिपसेट प्रदान किया जाता है।

इसमें 6.7 इंच की एलटीपीओ Oled डिस्प्ले मिलती है।

बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 48MP का टेलीफोटो लेंस दिया जाता है। यह 5x ऑप्टिकल जूम का समर्थन करता है।

इसमें 5,050 एमएएच की बैटरी प्रदान की जाती है जिसको 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल है।

पानी और धूल से प्रतिरोधकता सुनिश्चित करने के लिए सीरीज के दोनों ही मॉडल्स को IP68 की मानक रेटिंग प्रदान की गई है।

Pixel 8 की खूबियां

सीरीज के इस मॉडल में 4575 एमएएच क्षमता वाली बैटरी प्रदान की जाती है।

इसमें 6.2 इंच की ओलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा प्रदान किया गया है।

इसके अलावा बहुत से फीचर्स इन दोनों ही फोन्स में समान मिलते हैं।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर Whatsapp दे रहा है ये कमाल की सुविधा, भेज सकते हैं एक दूसरे को स्टीकर