Google Pixel 8 में मिलेंगे टेंसर G3 चिप और 12GB रैम जैसे कई फीचर्स, यहां जानें क्या होगा खास
Google ने अपने Pixel सीरीज के समय-समय पर अपडेट किया है। खबर आ रही है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन सीरीज यानी Pixel 8 में टेंसर G3 चिप और 12GB रैम की सुविधा देगी। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 10 Nov 2022 08:14 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google का अगला Pixel 8 स्मार्टफोन अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में बेहतर प्रोसेसर और अधिक रैम की सुविधा के लिए तैयार है। नई रिपोर्ट के अनुसार, Pixel 8 और Pixel 8 Pro में 12GB रैम पैक होने की उम्मीद है।
मिल सकते हैं ये फीचर्स
Gogole Pixel 8 प्रो मॉडल में 2822 x 1344 पिक्सल के डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन की बात कही गई है, जबकि Pixel 8 में स्टैंडर्ड डिवाइस में 2268 x 1080 रेज़ॉल्यूशन की पेशकश करने की उम्मीद है। दोनों फोन में एक नई टेंसर चिप 'G3' होने की उम्मीद है।
इसके अलावा, इस डिवाइस के फोल्डेबल या टैबलेट होने की उम्मीद नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी Google I / O 2023 में अगले पिक्सेल फ्लैगशिप स्मार्टफोन की शुरुआती झलक दे सकती है।यह भी पढ़ें- रोल आउट के कुछ घंटो के भीतर ही खत्म हुई ऑफिशियल लेबल की कहानी, Musk ने कहा आगे कई गलतियां करेगा Twitter