Move to Jagran APP

Google Pixel 8a भारत में 52,999 रुपये की कीमत में हुआ लॉन्च, जानिए गूगल के सबसे लेटेस्ट अफोर्डेबल फोन की खूबियां

Google Pixel 8a स्मार्टफोन Tensor G3 चिपसेट के साथ लॉन्च हो गया है। गूगल का यह अफोर्डेबल प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन को भारत में 52999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। गूगल का यह फोन 6.1-इंच Super Actua डिस्प्ले के साथ पेश मार्केट में उतारा है। कैमरा की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Tue, 07 May 2024 11:08 PM (IST)
Hero Image
Google Pixel 8a स्मार्टफोन को 7 साल तक मिलेंगे सिक्योरिटी अपडेट्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google ने भारत में अफोर्डेबल डिवाइस Pixel 8a को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट Google Pixel 8a स्मार्टफोन को रिफ्रेश डिजाइन, नए Tensor G3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। गूगल का यह स्मार्टफोन AI फीचर्स भी सपोर्ट करता है। गूगल के इस पिक्सल स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Google Pixel 8a की खूबियां

डिस्प्ले - Google Pixel 8a स्मार्टफोन को फ्लैट 6.1-इंच Super Actua डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इस OLED पैनल का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही यह डिस्प्ले पैनल Corning के Gorilla Glass 3 सपोर्ट करता है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज - Google का लेटेस्ट Pixel 8a स्मार्टफोन Tensor G3 चिपसेट के साथ आता है। यह चिपसेट Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन में 8GB की रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है।

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स - गूगल का यह फोन Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इस फोन में एक फिजिकल सिम स्लॉट और एक eSIM का सपोर्ट मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस फोन में सर्कल टू सर्च, एआई इमेज एडिटिंग, ऑडियो मैजिक इरेजर, बेस्ट टेक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी और चार्जिंग - गूगल का पिक्सल 8ए स्मार्टफोन को 4,492mAh की बैटरी के साथ मार्केट में उतारा गया है। यह फोन 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग करता ह। इसके साथ ही यह फोन 7.5W वायरलैस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

कैमरा - Google ने कैमरा सिस्टम ज्यादा अपडेट नहीं किया है। पिछले साल की तरह इस बार भी 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम - Google Pixel 8a को Android 14 के साथ पेश किया गया है। इस फोन को कंपनी 7 साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट देगी।

यह भी पढ़ें: Apple Let Loose 2024: एपल ने लॉन्च किए लेटेस्ट iPad Air और iPad Pro, जानिए कीमत और खूबियां

Google Pixel 8A की कीमत

  • Google's Pixel 8a को भारत में 128GB और 256GB दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। दोनों ही वेरिएंट को 8GB की रैम के साथ पेश किया गया है। इन दोनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 52,999 और 59,999 रुपये है। 
  • गूगल का यह फोन चार कलर ऑप्शन Aloe, Bay, Obsidian, और Porcelain में पेश किया गया है। इस फोन की सेल 14 मई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Google इस फोन पर सलेक्टेड बैंक पर 4,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑफर कर रही है। फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। प्री बुक करने वाले वाले यूजर्स सिर्फ 999 रुपये में Pixel Buds A-सीरीज खरीद पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Apple Let Loose 2024: नए iPad Pro के साथ लॉन्च हुए Apple Pencil Pro और Magic Keyboard, जानें कीमत और खूबियां