Move to Jagran APP

Upcoming Smartphone in India: Google Pixel 8a से लेकर Samsung Galaxy M55 तक, ये 5 स्मार्टफोन भारत में होंगे लॉन्च, यहां जानें खूबियां

आने वाले कुछ महीनों में भारत में कई स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएगा। आज हम आपको 5 ऐसे फोन के बारे में बताएंगे जिनका इंतजार कस्टमर्स लंबे समय से कर रहे हैं। इस लिस्ट में गूगल पिक्सल 8a सैमसंग गैलेक्सी M55 और वनप्लस नॉर्ड CE 4 जैसे स्मार्टफोन शामिल है। आइये इस डिवाइस से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Thu, 21 Mar 2024 11:34 AM (IST)
Hero Image
Google Pixel 8a से लेकर Samsung Galaxy M55 तक, ये 5 स्मार्टफोन भारत में होंगे लॉन्च, यहां जानें खूबियां
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनियां लगातार अपने कस्टमर्स के लिए नए डिवाइस लाती रहती है। इसका सीधा कारण ये है कि कपनी अपने कस्टमर्स को नए इनोवेशन और तकनीकी से जोड़े रखना चाहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनियां कुछ महीनों में अपने बहुत से फोन लॉन्च करने के लिए तैयारी है।

आपको बता दें कि सैमसंग, वनप्लस और गूगल जैसी कंपनियां अपने नए फोन को लाने की तैयारी में हैं। आज हम आपको यहां 5 ऐसे अपकमिंग फोन के बारे में बताएंगे, जिसका इंतजार कस्टमर्स बढ़ी बेताबी के साथ कर रहे हैं। इस लिस्ट में Google Pixel 8a, Samsung Galaxy M55, Oneplus Nord CE 4 और Realme GT 5 Pro तक कई डिवाइस शामिल है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

इन अपकमिंग स्मार्टफोन में लगभग हर कीमत पर एक डिवाइस होंगे। जहां गैलेक्सी M55 और वनप्लस नॉर्ड CE 4 जैसे डिवाइस ल्यू मिड-रेंज स्मार्टफोन है। वहीं पिक्सल 8a उन लोगों के लिए होगा, जिन्हें कम से कम कीमत में Google के लेटेस्ट हार्डवेयर और बेहतरीन एंड्रॉइड अनुभव की जरूरत है। Realme GT 5 Pro की बात करें तो ये उन यूजर्स के लिए है, हाई-एंड एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इंतजार है।

यह भी पढ़ें- Realme 12X: 512GB स्टोरेज और 12GB रैम वाला तगड़ा रियलमी फोन हुआ लॉन्च, फटाफट चेक करें खूबियां और कीमत

Google Pixel 8a

  • Google जल्द ही अपने नए फोन को लॉन्च कर सकता है। वैसे कंपनी ने अभी तक Pixel 8a की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद कि जा रही है कि कंपनी 14 मई को अपने आगामी डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (Google I/O 2024) में इसकी घोषणा कर सकती है।
  • आपको बता दें कि ये कंपनी के लेटेस्ट पिक्सल 8 स्मार्टफोन का टोन्ड-डाउन वर्जन होगा, जिसमें आपको Tensor G3 प्रोसेसर के साथ Google AI सुविधाएं और बेस्ट एंड्रॉइंड एक्सपीरियंस मिलता है।
  • इसके अलावा ये बात भी सामने आई है कि इस डिवाइस को इसके सक्सेसर यानी Pixel 7a से कुछ बड़े अपग्रेड मिलेंगे।
  • इसमें 6.1-इंच 120Hz OLED डिस्प्ले शामिल है, जो 1,400 निट्स ब्राइटनेस देता है।
  • उम्मीद है कि डिवाइस सर्किल टू सर्च जैसे एआई फीचर्स पेश किया जाएगा और स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14पर काम करेगा।
  • कीमत की बात करें तो Pixel 8a की कीमत भारत में लगभग 50,000 रुपये होने की संभावना है।

Moto Edge 50 Pro

  • आपको बता दें कि ये कंपनी का फ्लैगशिप फोन है , जिसके लॉन्च डेट की घोषणा पहले ही कर दी गई है। इस फोन को भारत में 3 अप्रैल को लॉन्च किया जा रहा है।
  • इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर मिलेगा, जिसमें विगन लेदर का बैक पैनल और मेटल फ्रेम होगा।
  • इस फोन में 6.7-इंच 1.5K रिजॉल्यूशन कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसे 144Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। स्मार्टफोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 50MP सेंसर के साथ पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।
  • इस फोन में 125W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है।

वनप्लस नॉर्ड सीई 4

  • वनप्लस 1 अप्रैल को अपने लेटेस्ट नॉर्ड स्मार्टफोन यानी वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लॉन्च कर रहा है।
  • Nord CE 4 में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
  • वनप्लस नोर्ड CE 4 100W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और इसमें 5,000mAh की की बैटरी मिल सकती है।
  • Nord CE 4 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एज-टू-एज 1.5K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले मिल सकता है।
  • इस डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, UFS 3.1-आधारित फास्ट स्टोरेज और Android 14-आधारित OxygenOS 14 को काम करेगा।

Samsung Galaxy M55

  • Samsung अपने कस्टमर्स के लिए अपने नए मिड रेंज फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हम गैलेक्सी M55 की बात कर रहे हैं ।
  • इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर हो सकता है, जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
  • कैमरा की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसे 50MP या 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ पेश किया गया है।
  • सैमसंग गैलेक्सी M55 की भारत में कीमत लगभग 30,000 रुपये होने की संभावना है।

Realme GT 5 Pro

  • Realme जल्द ही अपना फ्लैगशिप GT 5 Pro पेश कर सकता है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर हो सकता है।
  • आपको बता दें कि इस फोन को पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया गया है।
  • यह फोन एक प्रीमियम बिल्ड देता है, जिसमें मेटल फ्रेम, विगन लेदर बैक पैनल और डिवाइस शामिल है।
  • इस फोन में आपको 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,400mAh की बैटरी मिल सकती है। Realme GT 5 Pro पर 6.7 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जिसे 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Tecno Pova 6 Pro की Rusk Media Playground के सीजन 3 के साथ हो रही एंट्री, 6000mAh बैटरी वाला फोन इस दिन होगा लॉन्च