Google Pixel 9 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा, 4700mAh बैटरी और Tensor G4 प्रोसेसर के साथ मिलेगा एडवांस AI का सपोर्ट
Made By Google 2024 गूगल ने अपनी फ्लैगशिप Google Pixel 9 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार फोन - Google Pixel 9 Pixel 9 Pro Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold लॉन्च किए हैं। Google Pixel 9 स्मार्टफोन इस सीरीज का सबसे अफोर्डेबल डिवाइस है जिसे 50MP डुअल कैमरा के साथ मार्केट में उतारा गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Google Pixel 9 लॉन्च कर दी है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार मॉडल Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold को लॉन्च किया है। गूगल के सभी नए पिक्सल स्मार्टफोन को कंपनी के लेटेस्ट Tensor G4 चिपसेट और ऑन-डिवाइस एआई फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। बात करें इस सीरीज के सबसे अफोल्डेब पिक्सल 9 की तो यह फोन 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ पेश किया गया है।
Google Pixel 9 की खूबियां
डिस्प्ले : Google Pixel 9 स्मार्टफोन में 6.9-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1080 x 2424 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स है। यह डिस्प्ले HDR, 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। गूगल का यह फोन Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन के साथ आता है।
प्रोसेसर और रैम : गूगल पिक्सल 9 स्मार्टफोन में कंपनी ने अपना लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ ही फोन Titan M2 को-सिक्योरिटी प्रोसेसर भी दिया गया है। यह फोन 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज सपोर्ट करता है।सॉफ्टवेयर और बैटरी : पिक्सल 9 सीरीज के दूसरे फोन की तरह इसे भी Android 14 के साथ उतारा गया है, जिसके लिए जल्द ही एंड्रॉयड 15 का अपडेट रोलआउट किया जाएगा। इस फोन को 7 साल तक एंड्रॉयड अपेडट मिलेगा। बात करें पावर बैकअप की तो इसमें 45W फास्ट चार्ज के साथ 4700mAh की बैटरी मिलेगी।
कैमरा : Google Pixel 9 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। फोन में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस भी दिया गया है। वहीं, बात करें सेल्फी कैमरा की तो इसमें 10.5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।