Move to Jagran APP

Google Pixel 9 Pro Fold की पहली सेल हुई लाइव, 10 हजार रुपये की बंपर छूट में मिल रहा गूगल फोल्डेबल फोन

गूगल फोल्डेबल फोन Google Pixel 9 Pro Fold की पहली सेल लाइव हो चुकी है। अगर आप भी एक फोल्डेबल फोन को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो गूगल की इस नई पेशकश को चेक किया जा सकता है। Google Pixel 9 Pro Fold की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं। इस फोल्डेबल फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से लाइव हो चुकी है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 04 Sep 2024 01:00 PM (IST)
Hero Image
Google Pixel 9 Pro Fold की पहली सेल हुई लाइव
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन मार्केट में लाए गए पहले गूगल फोल्डेबल फोन Google Pixel 9 Pro Fold की पहली सेल आज लाइव हो चुकी है। अगर आप भी एक फोल्डेबल फोन को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो गूगल की इस नई पेशकश को चेक किया जा सकता है। Google Pixel 9 Pro Fold की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं। इस फोल्डेबल फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से लाइव हो चुकी है।

Google Pixel 9 Pro Fold की खूबियां

Pixel 9 Pro Fold को कंपनी जेमिनी के साथ पेश करती है। इस फोन को लेकर कंपनी का कहना है कि यह गूगल के एआई का सबसे बेस्ट एक्सपीरियंस देता है। फोन के शानदार डिस्प्ले के साथ स्प्लिट स्क्रीन में मल्टीटास्क कर सकते हैं। फोन के रियर कैमरे से शानदार सेल्फी ली जा सकती है और हैंड्स-फ्री फोटो के लिए टेबलटॉप मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Google Pixel 9 Pro Fold के स्पेक्स

डिस्प्ले

Google Pixel 9 Pro Fold फोन 160 mm Actua display फुल स्क्रीन के साथ आता है। फोन 1080 x 2424 OLED, Smooth Display (60–120 Hz) सपोर्ट और 2700 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन 204 mm Super Actua Flex display (LTPO), 2076 x 2152 OLED , Smooth Display (1–120 Hz) सपोर्ट के साथ आता है।

चिपसेट और रैम-स्टोरेज

फोन Google Tensor G4 चिपसेट और Titan M2 security कोप्रोसेसर के साथ आता है। गूगल फोल्डेबल फोन 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लाया जाता है।

बैटरी

फोन को 4,650 mAh की बैटरी के साथ लाया जाता है। फोन Fast charging और Wireless charging सपोर्ट के साथ आता है। फोन को एक्ट्रीम बैटरी सेवर के साथ पूरे 72 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैमरा

गूगल फोल्डेबल फोन एडवांस ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के सात आता है। फोन 48MP वाइड, 10.5MP अल्ट्रावाइड और 10.8MP टेलीफोटो लेंस के साथ आता है। फोन 10 MP dual PD selfie camera के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंः iPhone 16 लॉन्च होने के बाद कितना सस्ता होगा iPhone 15, बंपर डिस्काउंट का होगा मौका

Pixel 9 Pro Fold की कीमत और डिस्काउंट

Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत 1,72,999 रुपये रखी गई है। फोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। अच्छी बात ये है कि फोन ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो 10,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलेगी। फोल्डेबल फोन दो कलर ओब्सीडियन (ग्रे) और पोर्सिलेन (ऑफ-व्हाइट) में आता है।