Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Google के मुड़ने वाले फोन की सेल कल होगी शुरू, ऑफर्स में खरीदने का मौका; दमदार खूबियों से लैस

Google Pixel 9 Pro Fold कल यानी 4 सितंबर से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला है। इसकी सेल कल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट क्रोमा और रिलायंस डिजिटल पर शुरू होगी। फोल्डेबल फोन केवल एक स्टोरेज वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन में आता है। इसके 12GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 172999 रुपये है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 03 Sep 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की बिक्री भारत में कल यानी 4 सितंबर से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिन पहले गूगल ने भारत समेत ग्लोबली पिक्सल 9 सीरीज को लॉन्च किया था। Google I/O 2024 के दौरान वनीला Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold को लाया गया। अब गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड के लिए सेल डेट अनाउंस कर दी गई है। भारत में बिक्री के लिए गूगल का प्रो फोल्ड फोन 4 सितंबर से उपलब्ध होने वाला है। शुरुआती सेल में तमाम ऑफर्स मिलेंगे। फोल्ड फोन में क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं और इसकी कीमत कितनी है।

Pixel 9 Pro Fold प्राइस

गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड की बिक्री भारत में कल यानी 4 सितंबर से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह केवल 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 1,72,999 रुपये है। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोल्डेबल फोन दो कलर ओब्सीडियन (ग्रे) और पोर्सिलेन (ऑफ-व्हाइट) में आता है। ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलेगी।

Google Pixel 9 Pro Fold के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: पिक्सल प्रो 9 फोल्ड में 8 इंच LTPO ओलेड डिस्प्ले दी गई है, इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज, 1,800 निट्स एचडीआर और 2,700 निट्स पीक ब्राइटनेस है। 2K डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 2152×2076 पिक्सल है।

कवर डिस्प्ले: इसमें FHD+ (2424×1080) रिजॉल्यूशन, 60-120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 1,800 निट्स HDR और 2,700 निट्स पीक ब्राइटनेस) और 24 बिट कलर सपोर्ट के साथ 6.3 इंच की OLED कवर स्क्रीन है।

प्रोसेसर: फोल्डेबल फोन गूगल के Tensor G4 SoC पर संचालित होता है। इसे टाइटन एम2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है।

रैम/स्टोरेज: Google Pixel 9 Pro Fold 16GB रैम और 256GB स्टोरेज विकल्प के साथ आता है।

बैटरी/चार्जिंग: इसमें 45W वायर्ड चार्जिंग और Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,650mAh की बैटरी दी गई है।

रियर कैमरा: डिवाइस में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 10.5MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल और 20x सुपर रेज जूम सपोर्ट वाला 10.8MP का टेलीफोटो जूम लेंस शामिल है।

कवर कैमरा: इसमें कवर डिस्प्ले पर 10MP का स्नैपर है। इनर डिस्प्ले कैमरा: मुख्य डिस्प्ले पर भी 10MP का शूटर है।

ये भी पढ़ें- Poco F6 5G की घटी कीमत, 90W फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी से लैस; ऑफर्स में जल्दी खरीदें