Google ला रहा iPhone वाला ये फीचर, Smartphone यूजर की जान बचाने में इमरजेंसी के दौरान आएगा काम
इमरजेंसी के दौरान कई बार ऐसा होता है जब फोन में वाईफाई और सेलुलर नेटवर्क तक की सुविधा नहीं मिलती। ऐसे में हाथ में रखा स्मार्टफोन भी कबाड़ से कम नहीं लगता। ऐसे समय में मदद के लिए किसी को कॉल भी नहीं की जा सकती है।ऐसे समय में आईफोन यूजर को एसओएस सैटेलाइट फीचर की सुविधा मिलती है। जो अभी तक एंड्रॉइड फोन यूजर को नहीं मिलती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आईफोन के सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर को लेकर आए दिन खबरें आती रहती है। आईफोन का यह खास फीचर आईफोन यूजर की सेफ्टी के लिए यूजर को लुभाता रहा है।
हालांकि, एंड्रॉइड फोन यूजर्स को अभी तक इस तरह का सेफ्टी टूल नहीं पेश किया जाता है, लेकिन इस तरह के फीचर को लाए जाने को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं।
गूगल ला रहा Satellite SOS फीचर
इस कड़ी में गूगल पिक्सल डिवाइस का नाम अहम हो जाता है। 9to5Google की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो गूगल पिक्सल डिवाइस के लिए Satellite SOS फीचर पर काम कर रहा है।इस खास तरह के फीचर के साथ यूजर को वाईफाई सिग्नल और सेलुलर नेटवर्क के बिना भी इमरजेंसी सर्विस की सुविधा मिलती है।
रिपोर्ट की मानें तो यह फीचर अभी ऑपरेशनल फेज में है। पिक्सल यूजर को Satellite SOS ऑप्शन उनके डिवाइस के Safety & Emergency सेक्शन में नजर आया है। रिपोर्ट में इस खास फीचर के काम करने का भी जिक्र मिलता है।