Google Pixel 8 Series: कई धमाकेदार AI फीचर्स के साथ आएगी गूगल की नई स्मार्टफोन सीरीज, यहां जानें सारी डिटेल
Google अपने सबसे लेटेस्ट फोन को लेकर काफी चर्चा है जो बस कुछ दिनों में लॉन्च होने जा रहे हैं। हम इसके Pixel Phones की बात कर रहे हैं। कंपनी इस बार Pixel 8 सीरीज को लॉन्च करने वाली है जिसमें Pixel 8 और Pixel 8 Pro शामिल किए जाएगें। फिलहाल एक नई ऐड वीडियो सामने आई है जिसमें फोन के Ai फीचर्स की जानकारी मिली है।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 03 Oct 2023 09:47 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google अपनी नई सीरीज के लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी अपने Made By Google Event में Pixel 8 सीरीज तो लॉन्च करेगी , जिसमें दो स्मार्टफोन- Google Pixel 8 और Google pixel 8 Pro शामिल होंगे।इसके साथ ही कंपनी अपने दूसरी जनरेशन की स्मार्टवॉच Google Watch 2 को भी भारत में पेश कर सकती है।
फिलहाल एक नई जानकारी सामने आई है, जिससे पता चला चला है कि इन दोनो डिवाइस में एआई फीचर्स होंगे। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो से मिली है, आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
सामने आया नया वीडियो ऐड
- हाल ही में गूगल Pixel 8 का लेटेस्ट वीडियो ऐड सामने आया है, जिसे स्विच टू पिक्सल टाइटल के साथ पेश किया गया है। ये वीडियो ऐड X( पूर्व में ट्विटर) के एक यूजर्स आर्सेन ल्यूपिन ने पोस्ट किया गया है।
- इस वीडियो में दिखाया दया है कि Google के पिक्सेल फोन पर स्विच करना कितना आसान है।
- साथ ही इस बात की भी जानकारी मिली है कि Pixel 8सीरीज में नए AI फीचर पेश किए जा रहे हैं।
Switch to Pixel - Pixel 8 (Pro) pic.twitter.com/hGfQbFDpug
— Arsène Lupin (@MysteryLupin) September 30, 2023
फोन स्विच करने पर दिया जोर
- इस वीडियो ऐड में अपने फोन तो गूगल पिक्सल से स्विच करने के प्रोसेस पर जोर दिया गया है।
- इस वीडियो में दिखाया गया है कि जब आप इस पर स्विच कर रहे होते हैं तो पिक्सेल कैसे आसनी से ऐप्स, कॉन्टेक्ट, म्यूजिक, फोटो और वीडियो और अपने मैसेज को ट्रांसफर कर सकते हैं। भले ही वह Android हो आईफोन हो या वॉट्सऐप।
Pixel फोन के Ai फीचर्स
- इस वीडियो ऐड में Pixel 8 सीरीज के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स पर भी जोर दिया गया है। इसमें ‘बेस्ट टेक’ को हाइलाइट किया गया है, जो AI की मदद से आपक तस्वीरों में चेहरे बदलकर से एक नया रूप दे सकता है।
- इसके अलावा कंपनी ने मैजिक इरेजर को भी पेश किया है। साथ ही कंपनी ने रियल टोन, कॉल स्क्रीन, फीचर ड्रॉप्स जैसे फीचर्स की भी जानकारी दी है।
- Google के अन्य ऐप्स और पिक्सेल उत्पाद (जैसे वॉच और बड्स) का भी उल्लेख किया गया है।